Loading election data...

चंडी में दंपती ने जहर खाकर दी जान

नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के जागोबीघा गांव में एक दंपती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली . यह घटना शनिवार की शाम की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:35 PM
an image

बिहारशरीफ. नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के जागोबीघा गांव में एक दंपती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली . यह घटना शनिवार की शाम की है. मृतक शिशुपाल कुमार उर्फ संतु कुमार को जुआ और सट्टेबाजी की लत लगी हुई थी. जिसमें उसने लाखों रूपये बर्बाद कर दिया था. इसको लेकर उसकी पत्नी अंशु कुमार परेशान रहती थी. लाख मना करने पर भी मृतक युवक जुआ और सट्टेबाजी का लत नहीं छोड़ रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि शिशुपाल कुमार ड्राइवर था और किसी भाड़े की गाड़ी को चलाता था. वह जुआ और सट्टेबाजी में लाखों रुपये हार गया था और कर्ज में डूब गया था. शिशुपाल की पत्नी अंशु जुआ खेलने से मना करती थी और इसी बात को लेकर बराबर झगड़ा होता था. शिशुपाल की शादी करीब 10 महीने पूर्व हुई थी. उसकी पत्नी तीन माह की गर्भवती भी थी. ग्रामीणों ने संभावना जतायी हैं कि जुए में हारे लाखों रुपए के कर्ज़ के दबाव में और इसी झगड़े को लेकर दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. इधर, चंडी थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार को करीब 11:00 बजे युवक शिशुपाल कुमार अपने ससुराल रैता से पत्नी के साथ पटना जाने के लिए निकले थे. इसी बीच शाम को ही पत्नी अंशु कुमारी का शव गांव के खंधे से बरामद हुआ. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

.मृत युवक हिलसा थाना क्षेत्र के उगनबीघा गांव निवासी अरविंद प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र शिशुपाल कुमार उर्फ संतु कुमार पुत्र था. चंडी थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की शाम को करीब पांच बजे शाम में सूचना मिली कि जागोबीघा गांव के खंधे के अलंग पर एक महिला का शव रखा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया.पुलिस अभी इस बरामद शव के मामले में जांच शुरू ही की थी कि रविवार की सुबह फिर पुलिस को सूचना मिली कि उसी स्थान से करीब 400 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version