कार – वैन की टक्कर में दंपति घायल
बरबीघा-सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर गंगटी मोड़ के समीप मारुति वैन और पिकअप वैन के बीच आमने -सामने हुई टक्कर में मारूति वैन पर सवार दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गए.
बरबीघा. बरबीघा-सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर गंगटी मोड़ के समीप मारुति वैन और पिकअप वैन के बीच आमने -सामने हुई टक्कर में मारूति वैन पर सवार दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गए. घटना के दौरान दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे जा पलटा. घटना में घायल दंपत्ति को स्थानीय लोगो की सहायता से इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान बरबीघा शहर में संचालित मां वैष्णवी आंख अस्पताल के संचालक 32 वर्षीय सौरभ कुमार तथा उनकी पत्नी बताई गई है. घटना में युवक की हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया. सूत्रों ने बताया कि अस्पताल संचालक अपनी पत्नी के साथ मारूति वैन पर सवार होकर प्रख्यात पंचबदन स्थान शिव मन्दिर कुसेढ़ी जा रहे थे. वाहन को वे खुद ड्राइव कर ले जा रहे थे. तभी रास्ते में गांगटी मोड़ के समीप सामने से तेज गति में आ रहे एक पिकप वैन उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण घटना घटी. घटना के उक्त वाहन का चालक कूद कर निकल भागने में सफल हो गया. इस बाबत बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है