मांगो को लेकर सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का समाहरणालय गेट के समक्ष ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों से जमकर नोक झोक हुई .

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:45 PM

शेखपुरा. विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का समाहरणालय गेट के समक्ष ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों से जमकर नोक झोक हुई .अपनी मांगों के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाये. इससे पहले शेखपुरा के स्टेशन रोड स्थित की कार्यालय के समक्ष बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए .इसके बाद इस प्रदर्शन में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाएं व छोटे व्यापारी प्रदर्शन करते हुए पटेल चौक ,खांड पर, कटरा चौक ,चांदनी चौक, होते समाहरणालय के मुख्य गेट तक पहुंचे. समाहरणालय गेट पर प्रदर्शनकारियो से जिला प्रशासन की तीखी बहस हुई. जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी से नोंकझोंक हुई. समाहरणालय गेट से मेन रोड तक प्रद्शकारियों ने जाम कर दिया. मुख्य सड़क पर यह प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गई.सभा की अध्यक्षता जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय तथा संचालन धर्मराज कुमार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य सीताराम शर्मा ने कहा कि एनडीए की सरकार के जन-विरोधी कार्यो के वजह से देश के किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान महिलाएं एवं छोटे-छोटे व्यापारियों की दशा बिल्कुल खराब हो गई है. केंद्र सरकार कथित आर्थिक सुधार एवं रोजगार विहीन विकास के रास्ते पर अग्रसर है.केंद्र सरकार के रवैया के वजह से निजी व सरकारी क्षेत्र में शोषण एवं लूट बड़े पैमाने पर बढ़ी है.पार्टी के राज्य से नेता सीताराम शर्मा ने कहा कि बिहार के अंदर भूमि सर्वे के नाम पर किसानों को काफी जलील और आर्थिक शोषण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. भूमि सर्वे में उत्पन्न समस्या को दूर करने के लिए जमीन पर दखलदारी के आधार पर सर्वे का रिकॉर्ड तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर बिहार के अंदर बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाकर किसनो मजदूरों और छोटे व्यापारियों का शोषण कर रही है. संपूर्ण बिहार में अपराध के ग्राफ काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय कहा कि जिले के अंदर जन कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गई है. पीने का पानी, सभी गरीबों का राशन कार्ड, विधवा- वृद्धा ,पेंशन जरूरतमंदों को पांच-पांच डिसमिल जमीन भूमिहीनों को देने, प्रधानमंत्री आवास और आज भी मनरेगा में मजदूरों का कार्य से जरूरतमंद लोग वंचित हैं. उन्होंने कहा कि घाटकोसम्भा प्रखंड को जल जमाव के जगह बाढ़ क्षेत्र घोषित करना अति आवश्यक हो गया है. इस प्रदर्शन में जिला सहायक सचिव धर्मराज कुमार व गुलेशवर यादव, शिवालक सिंह, चंद्रभूषण प्रसाद, युवा नेता जीशान रिजवी व निधीश कुमार गोलू , धनंजय पांडेय अनिल रविदास, ललित शर्मा समेत भारी संख्या में मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान, महिलाएं शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version