हत्या की नियत से घर में घुसे अपराधियों ने की लाखों की संपत्ति चोरी
बीती रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थानाध्यक्ष मो इरफान खान दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये हैं.
राजगीर/सिलाव.
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्याय के अध्यक्ष नीरज कुमार की हत्या की नियत से घर में घुसे अपराधियों को जब सफलता नहीं मिली तो घर की महिलाओं को कमरे में बंद कर करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी मौ की है. बीती रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थानाध्यक्ष मो इरफान खान दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये हैं. उनके द्वारा हत्या, चोरी और पंचायत सरकार भवन स्थल चयन आदि बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल किया जा रहा है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी शीघ्र करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. घटना का सुराग पाने के लिए पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड, एफएसएल टीम आदि का सहयोग लिया जा रहा है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. नीरज कुमार के भाई प्रशांत कुमार द्वारा सिलाव थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि अपराधियों को अनुमान था कि बिन्डीडीह में बाबा जगजीवन ठाकुर मंदिर में पूजा करने के बाद नीरज कुमार घर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. उनकी हत्या करने की नियत से करीब दर्जन भर अज्ञात अपराधी घर में घुस गया और महिलाओं को कमरे में बंद कर दिया. जब नीरज कुमार घर में नहीं मिले तब उनके कमरे के गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रुपये नकद सहित करीब 10 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण की चोरी की गयी है. घर से चुराई गयी बक्सा गांव के उत्तर एक गेहूं के खेत से पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. प्रशांत कुमार के अनुसार अपराधी हथियार, लोहे के रड, ईंट आदि से लैस थे. अपराधी उनके भाई नीरज कुमार की हत्या की नियत से हथबे हथियार से घर में घुसा था. संयोग से घटना की रात्रि तीन भाईयों में से एक भी घर में नहीं थे. उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा घर के अंदर और बाहर के सभी बिजली बल्ब को बंद कर दिया गया था. अपराधियों द्वारा गोदरेज को तोड़कर आभूषण, वस्त्र एवं अन्य सामानों की चोरी किया गया है. चोरी गये सामानों में उनकी बड़ी भाभी की सोने की चूड़ी दो जोड़ी, सोने के गले का हार एक, सोने की अंगूठी चार, सोने के कान की बाली चार, सोने का गला सेट एक, चांदी का आभूषण सहित 25000 रुपये (पचीस हजार रुपये) नगद चोरी की गयी है. उनके कमरे से अपराधियों द्वारा सोने की चूड़ी चार, सोने का चैन दो, सोने का गला सेट एक, सोने के कान के बाली छह, सोने का टीका और नथिया एक- एक एवं चांदी के समान अपराधियों द्वारा चोरी की गयी है. चोरी गयी आभूषण और वस्त्र की कीमत लगभग दस लाख है. उन्होंने बताया कि अपराधी हथियार और लोहे के रॉड के अलावे ईंट लेकर भी घर में घुसे थे. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते दक्षिण दिशा में यह कहते हुए चले गये कि तुम लोगों को छोड़ेंगे नहीं. इस घटना के बाद नीरज परिवार दहशत में है. राजगीर थाना क्षेत्र के पावाडीह में मनोज सिंह के बंद मकान का ताला तोड़ कर जेवर चोरी होने की घटना हुई है. सूत्रों के अनुसार करीब 10 की संख्या में आये अपराधी ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर सोना चांदी के जेवरात और नगद पर हाथ साफ किया है.राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्याय के अध्यक्ष नीरज कुमार की हत्या की नियत से घर में घुसे अपराधियों को जब सफलता नहीं मिली तो घर की महिलाओं को कमरे में बंद कर करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी मौ की है. बीती रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थानाध्यक्ष मो इरफान खान दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये हैं. उनके द्वारा हत्या, चोरी और पंचायत सरकार भवन स्थल चयन आदि बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल किया जा रहा है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी शीघ्र करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. घटना का सुराग पाने के लिए पुलिस द्वारा डॉग स्क्वाड, एफएसएल टीम आदि का सहयोग लिया जा रहा है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. नीरज कुमार के भाई प्रशांत कुमार द्वारा सिलाव थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि अपराधियों को अनुमान था कि बिन्डीडीह में बाबा जगजीवन ठाकुर मंदिर में पूजा करने के बाद नीरज कुमार घर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. उनकी हत्या करने की नियत से करीब दर्जन भर अज्ञात अपराधी घर में घुस गया और महिलाओं को कमरे में बंद कर दिया. जब नीरज कुमार घर में नहीं मिले तब उनके कमरे के गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रुपये नकद सहित करीब 10 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण की चोरी की गयी है. घर से चुराई गयी बक्सा गांव के उत्तर एक गेहूं के खेत से पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. प्रशांत कुमार के अनुसार अपराधी हथियार, लोहे के रड, ईंट आदि से लैस थे. अपराधी उनके भाई नीरज कुमार की हत्या की नियत से हथबे हथियार से घर में घुसा था. संयोग से घटना की रात्रि तीन भाईयों में से एक भी घर में नहीं थे. उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा घर के अंदर और बाहर के सभी बिजली बल्ब को बंद कर दिया गया था. अपराधियों द्वारा गोदरेज को तोड़कर आभूषण, वस्त्र एवं अन्य सामानों की चोरी किया गया है. चोरी गये सामानों में उनकी बड़ी भाभी की सोने की चूड़ी दो जोड़ी, सोने के गले का हार एक, सोने की अंगूठी चार, सोने के कान की बाली चार, सोने का गला सेट एक, चांदी का आभूषण सहित 25000 रुपये (पचीस हजार रुपये) नगद चोरी की गयी है. उनके कमरे से अपराधियों द्वारा सोने की चूड़ी चार, सोने का चैन दो, सोने का गला सेट एक, सोने के कान के बाली छह, सोने का टीका और नथिया एक- एक एवं चांदी के समान अपराधियों द्वारा चोरी की गयी है. चोरी गयी आभूषण और वस्त्र की कीमत लगभग दस लाख है. उन्होंने बताया कि अपराधी हथियार और लोहे के रॉड के अलावे ईंट लेकर भी घर में घुसे थे. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते दक्षिण दिशा में यह कहते हुए चले गये कि तुम लोगों को छोड़ेंगे नहीं. इस घटना के बाद नीरज परिवार दहशत में है. राजगीर थाना क्षेत्र के पावाडीह में मनोज सिंह के बंद मकान का ताला तोड़ कर जेवर चोरी होने की घटना हुई है. सूत्रों के अनुसार करीब 10 की संख्या में आये अपराधी ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर सोना चांदी के जेवरात और नगद पर हाथ साफ किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है