बिहारशरीफ . फर्जी प्रमाणपत्र बनाते ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पुलिस ने धर दबोचा. वार्ड पार्षद के पति व पूर्व पंचायत समिति सदस्य के सहयोग से फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाला ग्राहक सेवा केंद्र बड़गांव के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दर्जन से ज्यादा प्रमाणपत्र के खुलासा होने के बाद अनुमंडलाधिकारी कुमार ओंकेश्वर के निर्देश पर शनिवार को सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार ने छापेमारी कर ग्राहक केंद्र के संचालक रजनीश पिता स्व. रणविजय प्रसाद को प्रमाणपत्र बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. केंद्र से दर्जनों जाली प्रमाणपत्र भी बरामद किया. संचालक ने छापेमारी दल को बताया कि वार्ड 14 की पार्षद मंजू देवी के पति लालबहादूर के सहयोग से प्रमाणपत्र बनाते थे. प्रमाणपत्र का सत्यापन उनके द्वारा हीं किया जाता था. अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि मोटी रकम लेकर ग्राहक सेवा केंद्र में वार्ड पार्षद पति के सहयोग से जाली प्रमाणपत्र बनाने की सूचना मिली थी. छापामारी के दौरान भी संचालक जन्म प्रमाण पत्र बना रहा था. उपयोग में आने वाले लेपटॉप के साथ कई प्रमाणपत्र जब्त किया गया. थाना प्रभारी निशि कुमार ने बताया कि सांख्यिकी पदाधिकारी के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने संचालक पर सरकारी दस्तावेजों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है