जिले में नौ केंद्रों पर हुई सीटीइटी की परीक्षा
जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) का आयोजन किया गया.
बिहारशरीफ. जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए जिले में कुल नौ निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया. परीक्षा शुरू होने के घंटों पूर्व से ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही. निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों को तलाशी लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया .इस संबंध में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जिला संयोजक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के नौ निजी विद्यालयों में एसटीइटी परीक्षा के केंद्र बनाए गए थे. इनमें से आरपीएस स्कूल कचहरी रोड, आरपीएस स्कूल मकनपुर, नालंदा विद्या मंदिर पतासंग, रोज मैरीलैंड बिहारशरीफ, सीता शरण मेमोरियल स्कूल भतहर, डैफोडिल पब्लिक स्कूल मंगला स्थान, डीएवी पब्लिक स्कूल पावर ग्रिड कैंपस , कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा तथा सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल बिहारशरीफ में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन परीक्षा केन्द्रों पर कल 4498 अभ्यर्थियों के लिए सीटें आवंटित की गई थी. इनमें से लगभग 92 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीबीएसई बोर्ड के द्वारा ऑब्जर्वर तथा अन्य पदाधिकारी की तैनाती की गई थी. सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया गया. सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही उनके एडमिट कार्ड से चेहरा मिलान कर तथा कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया गया. किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है