11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति और विज्ञान दोनों देश के लिये महत्वपूर्ण : कुलपति

शहर के पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय गणित एवं विज्ञान मेला 2024 का शुभारंभ नालंदा विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति प्रो. अभय कुमार सिंह और नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति प्रो. संजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर रविवार को किया गया.

राजगीर. शहर के पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय गणित एवं विज्ञान मेला 2024 का शुभारंभ नालंदा विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति प्रो. अभय कुमार सिंह और नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति प्रो. संजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर रविवार को किया गया. उनके द्वारा मेला में बच्चों द्वारा लगाये गये गणित, तकनीक और विज्ञान प्रदर्श का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा जहां विज्ञान समाप्त होता है, वहीं से दर्शन आरंभ होता है. इस अवसर पर नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अंतिम कुलपति प्रो. संजय कुमार ने कहा ऐसे प्रोजेक्ट से बच्चों के प्रतिभा में निखार आता है. आज के बच्चे कल के वैज्ञानिक हैं. भविष्य में इन्हीं बच्चों के द्वारा तैयार उपकरण देश के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. — देश- दुनिया विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से कर रहा प्रगति बिहार विद्या भारती के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि देश- दुनियां विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रही है.यातायात, संगणक, दूरभाष, अंतरिक्षयान, रोबोट एवं विभिन्न तकनीक के क्षेत्र में नित नये प्रयोग हो रहे हैं. वैसे में विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व सोंच विकसित करना महत्वपूर्ण हो जाता है. बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रतिभा को जागृत करने और तकनीक के क्षेत्र में भविष्य को संवारने के उद्देश्य से इस गणित- विज्ञान मेला का आयोजन किया गया है. इस विज्ञान मेले में दक्षिण बिहार के 17 जिलों के बच्चे शामिल हैं. यहां के चयनित बच्चे अखिल भारतीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होंगे. विद्यालय के सचिव प्रो. राणा पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा भारत की चिकित्सा प्रणाली विश्व प्रसिद्ध रहा है.आगामी 10 वर्षों में सरस्वती विद्या मंदिर के हाथों में देश का नेतृत्व होगा. विद्यालय के प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया.उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियां और गणित विज्ञान मेला पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रांतीय कार्यालय प्रमुख एवं वैदिक गणिताचार्य रामचंद्र आर्य, जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या सुषमा वर्मा, नालन्दा एवं पटना विभाग के प्रमुख राजेश कुमार, रोहतास विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, भागलपुर विभाग प्रवासी बिनोद कुमार, भोजपुर विभाग प्रवासी विरेन्द्र कुमार, मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, गया विभाग के निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, प्रवासी परमेश्वर कुमार, गंगा चौधरी, लव कुमार त्रिपाठी, नरेश पाहुजा, संजीव झा, नवनीत चंद्रमोहन, पुरंजय कुमार सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, मीडिया सहकर्मी गोपाल जी राय एवं बीपी. सिंह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें