बिंद स्कूल में साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरूक
प्रखंड के प्लस टू हाइस्कूल बिंद के परिसर में गुरुवार को साइबर अपराधों को रोकने व साइबर क्राइम के प्रति छात्रों व आमजन को सजग करने के लिए बिंद थाना के थानाध्यक्ष रौशन कुमार, साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकेश व साइबर ट्रेनर ने स्कूल में विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया.
बिंद. प्रखंड के प्लस टू हाइस्कूल बिंद के परिसर में गुरुवार को साइबर अपराधों को रोकने व साइबर क्राइम के प्रति छात्रों व आमजन को सजग करने के लिए बिंद थाना के थानाध्यक्ष रौशन कुमार, साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकेश व साइबर ट्रेनर ने स्कूल में विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया. जहां छात्रों को साइबर अपराध की जानकारी बारी-बारी से देकर उनको बचाव के तरीके बताए गए. साइबर ट्रेनर आकाश कुमार ने बताया कि बहुत से लोग साइबर ठगों के निशाने पर है जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग. बदलते वक्त के साथ साइबर ठगों ने अपना-अपना तरीका बदल लिया है. साइबर ठग इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों के पास फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और उनसे दोस्ती करके धीरे-धीरे उनके बारे में सारा जानकारियां जुटा लेते हैं. उसके बाद शातिर उनको ठगी का शिकार बनाते हैं और उनकी निजी फोटो,बैंक खातों से संबंधी जानकारी भी एकत्रित कर लेते हैं और ठग अपने जाल में भोले भाले लोगों को फंसाकर उनके खाते में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में विद्यार्थियों एवं आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें. इस दौरान छात्रों को बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें और जब भी गूगल में कोई भी जानकारी सर्च करते हैं तो वेबसाइट में एचटीटीपीएस या एचटीटीपी लिखा हुआ चेक कर लें और वहां पर एक लॉक लगा निशान दिखेगा तो समझ जाना यह सुरक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है