दो फर्जी एटीएम व नकद के साथ साइबर ठग धराया
लहेरी थाना पुलिस ने कमरुद्दीनगंज स्थित यूको बैंक शाखा के एटीएम से रुपये निकालते एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है.
बिहारशरीफ. लहेरी थाना पुलिस ने कमरुद्दीनगंज स्थित यूको बैंक शाखा के एटीएम से रुपये निकालते एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग सारे थाना क्षेत्र के अमरसिंह बिगहा गांव निवासी अजीत प्रसाद का पुत्र कुंदन कुमार है. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कमरुद्दीनगंज स्थित यूको बैंक की शाखा स्थित एटीएम के पास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. जिसपर टीम गठित कर छापेमारी की गई. पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से दो फ़र्ज़ी एटीएम कार्ड और 25 हज़ार नकद बरामद किया गया. जिसे गहन पूछताछ के लिए साइबर थाना को सुपुर्द किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है