24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों के लिए होगा साइबर ओलिंपियाड-2024

इन दिनों लगभग हर रोज कहीं ना कहीं से साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. साइबर अपराधी सीधे- सादे मोबाइल उपभोक्ताओं को झांसा देकर अपना निशाना बनाते हैं.

बिहारशरीफ. इन दिनों लगभग हर रोज कहीं ना कहीं से साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. साइबर अपराधी सीधे- सादे मोबाइल उपभोक्ताओं को झांसा देकर अपना निशाना बनाते हैं. बात-बात में ही साइबर अपराधी सीधे-साधे लोगों से मोटी राशि झटक लेते हैं. जानकारी के अभाव में लोग साइबर क्राइम के शिकार बनते हैं. जब तक लोग इसके बारे में कुछ समझ सकें उसके पहले ही उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. बाद में पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहता है. इस प्रकार की साइबर क्राइम से नई पीढ़ी को बचाने के लिए उनमे साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने दी. उन्होंने बताया कि साइबर ओलिंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली के द्वारा कक्षा एक से लेकर 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय साइबर ओलिंपियाड- 2024 का आयोजन किया जा रहा है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा जिले के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में शामिल करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारियों तथा सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को शामिल कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नवाचार और रचनात्मकता प्रौद्योगिकीय ज्ञान तथा साइबर सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना है. इसके साथ ही साथ प्रौद्योगिकी में भविष्य के कैरियर के लिए छात्रों को तैयार करना है.

30 जून तक छात्र करायें अपना रजिस्ट्रेशन:-

पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को 30 जून तक अपना अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया है. साइबर ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 150 रुपया प्रति छात्र लिया जाएगा. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को साइबर ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जबकि प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

स्कूल स्तर पर प्रथम राउंड की होगी प्रतियोगिता:-

प्रतियोगिता का आयोजन दो राउंड में किया जाएगा. प्रथम राउंड की प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर ही आयोजित की जाएगी. यह प्रतियोगिता ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी तथा इसमें छात्रों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाएगा. अगस्त से लेकर नवंबर महीने तक अलग-अलग तिथियों में विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. द्वितीय राउंड की प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें