सनकी दामाद ने चलती ट्रेन से सास को फेंका, हालत गंभीर

किउल-गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप एक सनकी दामाद ने अपने बुजुर्ग सास को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. महिला झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू इलाके की रहने वाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:06 PM

शेखपुरा. किउल-गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप एक सनकी दामाद ने अपने बुजुर्ग सास को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. महिला झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू इलाके की रहने वाली है. वह नवादा अपने बेटी के घर आयी थी. नवादा से किउल जा रही सवारी ट्रेन में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में घायल बुजुर्ग महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. महिला के सिर में गंभीर चोटें आई है जिससे काफी रक्तस्राव हुआ है. इसके साथ ही ट्रेन से नीचे फेंके जाने के कारण शरीर के कई हिस्सों में भीं चोटें लगी है. सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने महिला को हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप रेल पटरी के समीप लहुलूहान घायल पड़ा देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल के एम्बुलेंस को दी. इसके साथ ही शेखपुरा जीआरपी थाना को इसको खबर दी गयी. मौके पर पहुंचे जीआरपी के एसआई सचिदा कुंवर ने उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में जीआरपी के एसआइ ने बताया कि गया से किउल की और जाने वाली रात की ट्रेन सुबह जा रही थी. करीब पांच बजे इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायल महिला झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के गंगाली गांव निवासी प्रदीप मुंडा की पत्नी देवंती देवी के रूप में पहचान की गयी है. महिला मांडू से नवादा अपने बेटी के ससुराल आयी हुई थी. महिला ने बताया कि उनकी बेटी को बच्चा हुआ था. उसे देखने को वह नवादा पहुंची थी. घायल महिला ने बताया कि दामाद के द्वारा उसके सामने उसकी बेटी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिये जाने का उसने विरोध किया था. इसी के कारण उसका दामाद उसपर गुस्सा था. महिला ने कहा कि उसे जहर पिलाने की कोशिश की गई. इस सबसे परेशान होकर महिला ने दामाद को मांडू पहुंचा देने की बात कही. इसी को लेकर बुधवार की अहले सुबह वह नवादा से किउल की और जा रही ट्रेन में चढ़ी थी. ट्रेन के विकलांग कोच में महिला और बेटी के साथ उसका दामाद भी चढ़ा.चलती ट्रेन में बोगी का दरवाजा बंद कर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. हलांकि महिला की बेटी ने बीच-बचाव की कोशिश की. लेकिन दामाद ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की घटना को अंजाम दिया और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version