Loading election data...

तालाब में दलित महिला के हाथ पैर धोने पर बदमाशों ने की फायरिंग

थाना क्षेत्र के बहादुरगंज बाजार के निकट सकरी नदी के किनारे बने छठ घाट तालाब में एक दलित महिला द्वारा हाथ पैर धोने पर बदमाशों ने उसके घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:20 PM

कतरीसराय. थाना क्षेत्र के बहादुरगंज बाजार के निकट सकरी नदी के किनारे बने छठ घाट तालाब में एक दलित महिला द्वारा हाथ पैर धोने पर बदमाशों ने उसके घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. यह घटना बीती रविवार की रात में घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आठ से दस राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. फायरिंग के दौरान महिला ने पड़ोस के लोगों की सहायता से घर में छिपकर जान बचायी. पीड़िता महिला बहादुरगंज गांव निवासी गोरे लाल चौधरी की पत्नी रिंकू देवी द्वारा गांव के ही कुल सात लोगों को नामजद कर कतरीसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद अभियुक्तों में सोनू कुमार पिता- महेश प्रसाद, पिन्टु कुमार पिता – अनिल महतो, शंकर कुमार, पिता विजय प्रसाद, राजू कुमार, पिता- राम प्रवेश प्रसाद समेत सात शामिल है. थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी नामजद अभियुक्त घर छोड़कर फरार है. इन सभी की अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये उनके संभावित ठिकानों पर निरंतर छापेमारी की जा रही है. बीते रविवार की रात्रि मे बहादुर गंज निवासी गोरे लाल चौघरी की पत्नी रिंकू देवी छठ व्रत के लिए सकरी नदी घाट के किनारे मिट्टी का चूल्हा बनाकर पैर हाथ धोने के लिए मुखिया फंड से बने छठ घाट तालाब पर गई तो उसी गांव के सोनू कुमार ने उसे जाति सूचक शब्द बोलते हुए नदी के छठ घाट पर हाथ पैर धोने से मना करते हुए गाली गलौज करने लगा इसी बात पर दोनों में तू तू मै मै होने लगा मामला मारपीट तक पहुंच गया तब महिला भागकर अपने घर चल गयी तो सोनू कुमार ने अपने पांच से सात सहयोगियों के साथ मिलकर उसके घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version