इ शिक्षाकोष पोर्टल पर 1765 शिक्षकों का डाटा अपडेट नहीं

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र- शिक्षकों की ऑनलाइन निगरानी के लिए ई- शिक्षाकोष पोर्टल बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 9:07 PM

जिले में लगभग 10500 शिक्षक हैं नियोजित बिहारशरीफ. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र- शिक्षकों की ऑनलाइन निगरानी के लिए ई- शिक्षाकोष पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल पर जिले के सभी नियोजित शिक्षकों का डाटा अपलोड किया जाना है. जिले में कुल 10732 नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से लगभग 8967 शिक्षकों का ही डाटा अब तक अपलोड किया जा सका है. शेष 1765 शिक्षकों का डाटा अब तक अपलोड नहीं किया गया है. पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा अपलोड होना अत्यंत आवश्यक है. ई शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से छात्र शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थित के बारे में सटीक और समयबद्ध जानकारी मिलती है. ई- शिक्षाकोष में शिक्षकों का नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जॉइनिंग की तिथि सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध होती हैं. इसमें शिक्षकों का पर्सनल इनफॉरमेशन, सैलरी, बैंक डिटेल, शैक्षणिक योग्यता आदि भी मौजूद रहते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा यह प्रयास किया गया है की विद्यालयों को रजिस्टर और दस्तावेजों से मुक्ति मिल सके. विद्यालय, छात्र तथा शिक्षकों से संबंधित सभी जानकारियां इस पर अपडेट की जाती है. समय पर ई- शिक्षाकोष पोर्टल में शिक्षकों की जानकारी अपलोड नहीं रहने से संबंधित शिक्षकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है. इस पोर्टल में छात्रों के लिए उनका प्रदर्शन, अंक, ग्रेड, प्रोजेक्ट असाइनमेंट, सबमिशन रिपोर्ट सहित संपूर्ण छात्र डाटा को डिजिटल रूप में प्रबंधित किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version