आग के चपेट में आने से बेटी की मौत,मां घायल

चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बेलखुंडी गांव में खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग के चपेट में आने से एक महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गई. बाद में इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:30 PM

शेखपुरा. चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बेलखुंडी गांव में खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग के चपेट में आने से एक महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गई. बाद में इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई. मृतका की पहचान चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बेलखुंडी गांव निवासी संजय ठाकुर 20 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी के रूप में किया गया है. जबकि 40 वर्षीय पत्नी सनिता देवी का इलाज चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन फानन में घटना में बुरी तरह घायल मां-बेटी को इलाज हेतु सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि दिन में घायल महिला अपने घर में ख़ाना बना रही थी. इसी दौरान रसोई गैस में रिसाव होने के कारण घर में आग लग गई. जिसमे महिला आग से झुलसने लगी. तभी मां को बचाने बेटी दौड़ी. उसी क्रम में दोनों बुरी तरह से झुलस गई. आसपास के लोगों ने घर में लगी आग को बुझाया. साथ ही दोनों घायलों को निकाल सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों के बारे में चिकित्सकों ने बताया कि दोनों घायलों का हालत गंभीर है. अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया. जहां बेटी कि मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version