13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के अंतिम संस्कार के पहले सदमे से बेटी की उठी अर्थी

जिले के ईटहरा गांव में मां के आकस्मिक मौत के बाद अंतिम संस्कार होने से पहले ही सदमे से छठवर्ती बेटी की मौत हो गई.

अरियरी. जिले के ईटहरा गांव में मां के आकस्मिक मौत के बाद अंतिम संस्कार होने से पहले ही सदमे से छठवर्ती बेटी की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. दरअसल इस घटना में इटहरा गांव के सूबेलाल यादव की 62 वर्षीय पत्नी गिरिजा देवी का पहली अरग के दिन हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मृतका के शव का दाह संस्कार को लेकर परिजन और ग्रामीण गंगा घाट गए हुए थे. अभी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण वापस गांव भी नहीं लौटे की मां की मौत से सदमे में डूबी 35 वर्षीय सोनी कुमारी की स्थिति भी गंभीर हो गई. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया जा रहा था. इसी दौरान उक्त महिला ने नवीनगर ककरार गांव के समीप दम तोड़ दिया. मृतिका सोनी कुमारी नवादा जिले के डाढा गांव निवासी अनिल यादव की पत्नी बताई जाती है. मृतिका सोनी कुमारी अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र को भी छोड़ गई. इस घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परजनों ने बताया कि मां की तबीयत खराब रहने के कारण पुत्री सोनी कुमारी छठ व्रत करने अपने नैहर इटहरा गांव पहुंची थी. पहली अरग के दिन मां गिरिजा देवी की मौत के बाद उनकी पुत्री सोनी का रो रो कर बुरा हाल था. पूरे गांव और परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया था. इसी बीच सोनी की तबीयत शुकवार की सुबह ही बिगड़ गई. ग्रामीणों के मुताबिक छठवर्ती सोनी की मौत भी हृदय गति रुकने से ही हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें