11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने पावापुरी महोत्सव स्थल का लिया जायजा

उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर के द्वारा सोमवार को पावापुरी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पावापुरी में स्थलीय निरीक्षण किया गया.

बिहारशरीफ. उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर के द्वारा सोमवार को पावापुरी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पावापुरी में स्थलीय निरीक्षण किया गया. पावापुरी में 30- 31 अक्टूबर को ही दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाना है. निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था, साफ सफाई ,सुरक्षा व्यवस्था, रंग- रोगन, लाइटिंग, पेयजल, शौचालय , प्रचार- प्रसार आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करें. भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पवापुरी के पास महोत्सव स्थल मैदान में स्वास्थ विभाग,जीविका, सामाजिक सुरक्षा ,ग्रामीण विकास अभिकरण, आईसीडीएस ,मद्य निषेध, कृषि ,पंचायती राज, अग्निशमन, निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बाल संरक्षण, शिक्षा ,श्री पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र दिगंबर जैन से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे. 30 अक्टूबर को संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. शाम 4:15 बजे -आस्था जैन का भक्ति गायन, 6:30 बजे अपराह्न -कला संग्रह केंद्र, 7:00 – 8:00 बजे अपराह्न -संत बाबा संगीत संस्थान एवं 8 से 10 बजे रात्रि में गायिका कविता पौडवाल का कार्यक्रम निर्धारित है. इसी प्रकार 31 अक्टूबर को 10:00 बजे पूर्वाह्न से गायक प्रसून पाठक एवं स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित है. इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहित पावापुरी मंदिर समिति के सदस्य गण आदि उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें