बरबीघा.
नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन थाना के ठीक बगल में स्थित सनी मोहल्ला में बुधवार की देर संध्या एक घर में 12 वर्षीय बच्चे का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक बच्चे की पहचान नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत जीयर गांव निवासी राजेश कुमार मंगलम के 12 वर्षीय पुत्र अविनाश राज के रूप में किया गया. मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था. वह बरबीघा के एक निजी विद्यालय में छठी क्लास का छात्र था. मृतक बच्चे के पिता राजेश कुमार मंगलम अपने ही सहोदर भाई राजेश कुमार मंगलम पर बच्चे की हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगा रहे हैं. पीड़ित पिता ने बताया कि काफी मन्नत मांगने के बाद चार बेटी के बाद उसे एक बेटा हुआ था. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. अन्य तीन बेटी और बेटा बरबीघा स्थित मकान में रहकर पढ़ाई लिखाई कर रहा था. खुद राजेश कुमार मंगलम अपने गांव में ही रह रहे थे. जिस मकान में उसके बच्चे रह रहे थे उसी मकान में राजेश कुमार मंगलम का अपना भाई राकेश कुमार मंगल और उसकी पत्नी भी रह रही थी. राजेश कुमार मंगलम ने बताया कि उसका सहोदर भाई उसके बेटे की अक्सर हत्या कर देने की धमकी देता रहता था. बुधवार की देर संध्या उन्हें फोन पर सूचना दिया गया कि उसका बच्चा फंदे से लटका हुआ है. जब बरबीघा स्थित अपने मकान पर पहुंचे तो देखा कि उसके बेटे का शव फंदे से लटका हुआ है जबकि एक बेटी अचेत अवस्था जमीन पर गिरी हुई है. तुरंत दोनों को बरबीघा रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे को देखते के साथ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर अवस्था में एक बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.घटना के बाद अस्पताल में बेजार होकर रोने लगी बहन :
भाई की मौत की खबर सुनते ही मृतक की एक बहन कौशिकी बेजार होकर अस्पताल परिसर में ही रोने लगी है. उसका करुण क्रंदन सुनकर अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की आंखें भी नाम हो गयी. वह बेजान पड़े अपने भाई की कभी पैर का तलवा सहलाती कभी माथे को चुमकर कहती उठ जा भाई रक्षाबंधन में किसको राखी बांधूंगी. अचानक डॉक्टर से लिपटकर कहने लगती सर हमारे भाई को जगा दीजिए ना. वह पिता बच्चे की मौत की खबर सुकर एकदम से सदमे में चले गए है. पिता लगातार कह रहे थे भाई ने दुश्मनी में हमें निर्वंश कर दिया.घटना की जांच में जुटी पुलिस :
उधर घटना की जानकारी मिलते ही बरबीघा और मिशन थाने के थाना अध्यक्ष अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये हैं. बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल की जांच करने के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के सही कारण पता चल सकेगा. पुलिस मामले में उचित जांच पड़ताल कर कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है