18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उतरनावां गांव के बगीचे से कुख्यात अपराधी का शव बरामद

रहुई थाना क्षेत्र के उतरनावां गांव स्थित बगीचा से एक कुख्यात अपराधी की शव मिला है.

बिहारशरीफ/रहुई़

रहुई थाना क्षेत्र के उतरनावां गांव स्थित बगीचा से एक कुख्यात अपराधी की शव मिला है. मृतक रहुई थाना क्षेत्र के बसानपुर गांव निवासी देवन पासवान का 36 वर्षीय पुत्र हरेराम पासवान था. बताया जा रहा कि मंगलवार दोपहर बाद कुछ ग्रामीण बगीचे की तरफ गये तो हरेराम पासवान का शव मिला. जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पेट और बॉडी के अन्य हिस्सों पर जलने का निशान हैं. आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि करेंट से झुलसाकर हत्या की गयी है. बताते चले कि हरेराम पासवान पर नालंदा में 12 से अधिक मामले अलग-अलग थाने में दर्ज है. जिसमें लूट, हत्या और डकैती भी शामिल है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से शव मिलने की सूचना मिली है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. मृत व्यक्ति के पास से चोरी की पाइप और स्टार्टर बरामद हुआ है. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि करेंट से व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि घटनास्थल पर किसी प्रकार का बिजली का तार नहीं है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

बाइक सवार से बदमाशों ने बाइक रोक कर की छिनतई : रहुई.

रहुई थाना क्षेत्र के बाघा टिल्हा खंधा के पास बाइक सवार से बदमाशों ने रोक कर छिनतई किया है. जब बाइक सवार ने इसका विरोध किया तो मारपीट कर जख्मी कर दिया. और बदमाशों ने बाइक सवार से 2200 रुपये नकद और सोने का लॉकेट को छीन कर फरार हो गया. पीड़ित युवक कबीर कुमार और शिवम कुमार ने बताया कि वह रहुई बाजार से बाजार कर वह अपने गांव नारायणपुर जा रहे थे. तभी बाघा टिल्हा खंधा के पास पहले से मौजूद छह की संख्या में बदमाशों ने बाइक को रोकर दोनों के साथ मारपीट कर छिनतई की घटना की अंजाम दिया है. पीड़ित युवक ने इस मामले में रहुई थाने में लिखित आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें