युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, सड़क जाम, हंगामा
BiharSharif news स्थानीय थाना क्षेत्र के वाना विगहा गांव से पिछले 12 दिनों से गायब एक 35 वर्षीय युवक के क्षत विक्षत शव का अवशेष ग्रामीणों ने शुक्रवार को वाना विगहा गांव के बगल में मुहाने नदी के किनारे से जमीन को दो फीट अंदर खोदकर बरामद किया है.
परवलपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के वाना विगहा गांव से पिछले 12 दिनों से गायब एक 35 वर्षीय युवक के क्षत विक्षत शव का अवशेष ग्रामीणों ने शुक्रवार को वाना विगहा गांव के बगल में मुहाने नदी के किनारे से जमीन को दो फीट अंदर खोदकर बरामद किया है. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया गया. पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर शव का कुछ अवशेष क्षत विक्षत हालत में बरामद किया. इस दौरान खोदे गये गड्ढे से एक चप्पल एवं कपड़ा भी मिला है. गायब युवक के परिजनों ने बताया कि गड्ढे से बरामद कपड़े व चप्पल गायब युवक वाना विगहा गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र बब्लू प्रसाद उर्फ गोरेलाल का ही है. परबलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि गड्ढे से शव का कुछ अवशेष एवं चप्पल और कपड़ा मिला है. बरामद शव अवशेष की जांच व पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इधर, शव के अवशेष की बरामदगी की सूचना मिलते ही इसे देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग थाना परिसर के निकट जमा हो गये. इस दौरान गायब युवक के परिजनों के द्वारा मृतक का पूरा शरीर बरामद करने की मांग पुलिस प्रशासन से करते दिखे. करीब आधे घंटे बाद थाना के निकट से निकलकर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए बिहारशरीफ-एकंगरसराय मुख्य पथ को परवलपुर बस स्टैंड के समीप शाम चार बजे यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर एवं बीच सड़क पर बांस बल्ला से घेरकर पुरी तरह सड़क को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. कोई अप्रिय वारदात नहीं हो और जाम खुलवाने को लेकर परवलपुर पुलिस के द्वारा सीमा क्षेत्र से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ब्रज वाहन को बुला लिया गया. गायब युवक की पत्नी सोनम देवी ने बताया कि बीते 26 अगस्त को परवलपुर निवासी राजकुमार चौधरी के पुत्र छोटे चौधरी एवं उसके साला ने घर से बुलाकर मछली मारने के बहाने ले गया था. इस संबंध में लिखित जानकारी थाने को दी गयी थी. हालांकि परवलपुर पुलिस ने एक आरोपित छोटे चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और अभी भी वह पुलिस कस्टडी में ही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है