गोतनी को बचाने गयी वार्ड सदस्य और बेटी, दोनों की डूबने से हुई मौत
मिरनगर पंचायत अंतर्गत धनावांडीह गांव निवासी पवन कुमार सिंह की पत्नी वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्या 35 वर्षीय बबली देवी तथा उनकी पुत्री 16 वर्षीय कीमती कुमारी थी.
सरमेरा (नालंदा).
मंगलवार को स्थानीय धनावांडीह गांव के निकट धनायन नदी में डूब कर मां बेटी की मौत हो गयी. मॄतका थाना क्षेत्र के मिरनगर पंचायत अंतर्गत धनावांडीह गांव निवासी पवन कुमार सिंह की पत्नी वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्या 35 वर्षीय बबली देवी तथा उनकी पुत्री 16 वर्षीय कीमती कुमारी थी. बताया जाता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर नहाये खाये के दिन गांव के कुछ लोग गांव से पश्चिम गोपाल बाद धनावां सड़क के किनारे धनायन नदी में नहाने गये थे. नदी की गहराई में चले जाने के कारण दिवंगत की गोतनी सहित अन्य लोग डूबने लगे. डूब रहे लोगों पर आसपास के के लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाने लगे. शोर सुनकर दिवंगत वार्ड सदस्या की नजर पानी में डूब रही अपनी गोतनी पर गयी. तो उन्होंने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया. उनके साथ उनकी पुत्री भी बीच बचाव करने नदी में कूद गयी. फल स्वरुप पानी में डूब रही अपनी गोतनी को तो वार्ड सदस्या ने बचा लिया. परंतु अपनी पुत्री के साथ बबली पानी में डूबती चली गयी. जिसके कारण मौके पर मां बेटी की मौत हो गयी. यह वाक्या देख नदी किनारे घास लाने गये लोग एवं धान की फसल देखने गये किसानों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मां बेटी के शव को पानी से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव, बीडीओ रौशन भूषण, प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार, चंदन जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, समाजसेवी भाजपा नेता आनंद शंकर उर्फ चीक्कू, पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर दास सहित प्रशासनिक पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस बीच घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. उग्र भीड़ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले मुआवजे की मांग पर अड़ गये और शव उठाने से रोक दिया. अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया. इसके बाद लोगों ने शव उठाने दिया. मौके पर पंचायत की मुखिया बॉबी कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना मद से पीड़ित परिजन को तीन-तीन हजार रुपये तथा बीडीओ रौशन भूषण ने 20-20 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री पारिवारिक आश्रित लाभ योजना मद से दिया. दिवंगत वार्ड सदस्या की निधन के बाद वार्ड सदस्य का पद रिक्त हो गया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि रिक्त हुए पद की सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है