अनियंत्रित बाइक निर्माणाधीन पुलिया के नीचे गिरी, बाइक पर सवार महिला की मौत, दो घायल

सोमवार की रात्रि जिला के सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस रोड में ओठमा कॉलेज के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणधीन सड़क पुल के नीचे जा गिरी. जिसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर जान चली गयी. जबकि दो युवक की स्थिति गंभीर रहने पर स्थानीय लोगो ने गंभीर अवस्था में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 10:32 PM

शेखपुरा.

सोमवार की रात्रि जिला के सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस रोड में ओठमा कॉलेज के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणधीन सड़क पुल के नीचे जा गिरी. जिसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर जान चली गयी. जबकि दो युवक की स्थिति गंभीर रहने पर स्थानीय लोगो ने गंभीर अवस्था में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना में मृत महिला की पहचान लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत संसार पोखर मुहल्ला निवासी स्व राम खेलावन यादव की पत्नी अनार देवी के रूप में की गई है. जबकि, घायलों की पहचान स्व रामखेलावन यादव के 25 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार तथा बिमल यादव के पुत्र दिगंबर कुमार यादव के रूप में की गयी है. इस बाबत सिरारी थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर लखीसराय की ओर से शेखपुरा की तरफ आ रहे थे. तभी ओठमा कॉलेज के समीप सड़क मार्ग में निर्माणाधीन सड़क पुल के नीचे खाई में असंतुलित होकर गिर गये. तीनों को घटनास्थल से उठाकर एम्बुलेंस से इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के ससुराल संसारपोखर से दो दर्जन बाइक और एक ट्रैक्टर लेकर परिजन सदर अस्पताल आ धमके. साथ ही मृतका के शव को उठाकर अपने साथ ले भागे. घटना में मां की मौत हो गयी है. जबकि पुत्र सहित 2 लोग घायल हो गए है. इस घटना के बाद मृतका के परिवार वालों में काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुलिया का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के शव को जब्त करने के लिए लखीसराय के कवैया थाना पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है. अवरोधक नही होने से घटी घटना : इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि निर्माणाधीन पुलिया के समीप डायवर्सन बनाया गया है. लेकिन सामने से तेज गति से आने वाले गाड़ियों की गति नियंत्रित करने से संबंधित किसी प्रकार का रिफ्लेक्टर या अवरोधक नहीं लगाए जाने के कारण बाइक चालक को सामने गड्डा होने का आभास नहीं हुआ और जब तक वह उसे देख संभलता उस दौरान घटना घट गयी. स्थानीय लोग इसमें पुलिया निर्माणकार्य करने वाली कम्पनी की गलती से घटना होने की बात कह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version