11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिस्कोमान शेखपुरा के जिला डेलीगेट निर्विरोध निर्वाचित

बिस्कोमान के शेखपुरा जिला के डेलीगेट के लिए प्रखंड के चरुआवां पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार और बरबीघा व्यापार मंडल की अध्यक्ष निर्मला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए.

शेखोपुरसराय. बिस्कोमान के शेखपुरा जिला के डेलीगेट के लिए प्रखंड के चरुआवां पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार और बरबीघा व्यापार मंडल की अध्यक्ष निर्मला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए. बिस्कोमान के निदेशक मंडल के चुनाव से पहले जिला डेलीगेट का चुनाव संपन्न कराया जा रहा है. जिला डेलीगेट ही बिस्कोमान के अध्यक्ष और निदेशक मंडल के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि बिस्कोमान जिला डेलीगेट के ग्रुप ए के लिए सिर्फ निर्मला देवी ने नामांकन किया था, जिससे वे निर्विरोध चुनी गईं. वहीं, ग्रुप बी से पीयूष कुमार और विजय प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन, तकनीकी कारणों से विजय प्रसाद का नामांकन अवैध घोषित हो गया.निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों निर्वाचित अभ्यर्थियों को उनके निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंप दिए गए. जिला डेलीगेट के इस चुनाव प्रकिया के पूरा होने के साथ ही अब बिस्कोमान के अध्यक्ष और निदेशक मंडल के चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. निर्वाचित डेलीगेट आने वाले समय में इस प्रतिष्ठित संस्था के नेतृत्व का चयन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें