राजगीर. यद्यपि देशी – विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक शहर राजगीर में एक से बढ़कर एक काम किया गया है, तथापि लाइट एंड साउंड सिस्टम अब तक विकसित नहीं होने की कमी सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों को खल रही है. भगवान बुद्ध के निवास स्थल ऐतिहासिक वेणुवन में लाइट एंड साउंड सिस्टम विकसित करने की मांग उठने लगी है. संस्कृति प्रेमियों का मानना है कि भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े छुए और अनछुए पहलुओं को देशी – विदेशी पर्यटकों से रूबरू कराने के लिए यह आवश्यक है. लाइट एण्ड साउंड सिस्टम के लिए सबसे उपयुक्त वेणुवन को बताया गया है. वेणुवन पर्यटन स्थल के साथ बौद्ध तीर्थ स्थल भी है. मगध सम्राट बिम्बिसार द्वारा महात्मा बुद्ध को यह वन दान दिया गया था. राजगीर प्रवास दौरान बुद्ध वेणुवन में निवास ही करते थे. यह बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए मक्का मदीना जैसा है. हर देश के बौद्ध धर्मावलंबी वेणुवन के दीदार और भगवान बुद्ध के सामने शीश झुकाने आते हैं. पर्यटन विभाग और निगम द्वारा राजगीर के ऐतिहासिक वेणुवन में लाइट एंड साउंड सिस्टम विकसित करने के लिए दर्जनों बार घोषणा की गयी है. लेकिन अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है.
— संस्कृति प्रेमी बोले
यहां आने वाले पर्यटक इस सिस्टम से भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन से रूबरू होंगे. इसका निर्माण होने से राजगीर का पर्यटन एक और छलांग तो लगायेगा ही राजस्व संग्रह का मुख्य श्रोत भी हो सकता है.
डॉ अनिल कुमार, वरीय वार्ड पार्षद, नप, राजगीर
भगवान बुद्ध के जीवन वृत्त और उनसे जुड़े ऐतिहासिक पहलुओं से देशी – विदेशी पर्यटकों को परिचित कराने के लिए लाइट एण्ड साउंड सिस्टम का निर्माण आवश्यक है.
यह सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र हो सकेगा.डॉ कौलेश कुमार, प्रधान सचिव, एबीटीओ
साउंड एंड लाइट शो के संचालित होने से राजगीर का पर्यटन क्षेत्र और समृद्ध होगा. आने वाले पर्यटकों के लिए अलग से भगवान बुद्ध के साथ अपने को जोड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
अरुण कुमार, अध्यक्ष, मेयार पैक्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है