12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरबाड़ी के जमीन को दबंगों के चंगुल से मुक्त करने की मांग

जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसेढ़ी गांव में स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के संपत्ति पर वर्षों से कब्जा जमाए दबंग के चंगुल से संपत्ति को ग्रामीणों के द्वारा मुक्त कराने की मांग गई है.

बरबीघा. जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसेढ़ी गांव में स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के संपत्ति पर वर्षों से कब्जा जमाए दबंग के चंगुल से संपत्ति को ग्रामीणों के द्वारा मुक्त कराने की मांग गई है. मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है.हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि अंचलाधिकारी को आवेदन दिए हुए चार माह से अधिक का समय हो चुका है. लेकिन अब तक अंचल अधिकारी के द्वारा मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया है. इस संबंध में ग्रामीण शिवशंकर सिंह, कन्हैया कुमार, राजीव रंजन, अमन कुमार आदि ने बताया कि वर्ष 1955 में ग्रामीण स्वर्गीय डोमन सिंह के द्वारा 16 बीघा जमीन दान देकर ठाकुरबाड़ी का निर्माण करवाया गया था.उस समय ठाकुरबाड़ी के नाम से जमीन का केवाला करवा करके उसकी देखरेख के लिए गांव के कई लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन 10 वर्ष पहले उस समय ठाकुरबाड़ी के संपत्ति की देखरेख करने की जिम्मेदारी लेने वाले सभी लोगों की मृत्यु हो चुकी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के ही रामानुज सिंह और विनोद सिंह पिछले 10 वर्षों से बलपूर्वक ठाकुरबाड़ी के सभी संपत्ति पर कब्जा जमाए हुए हैं. ठाकुरबारी की संपत्ति से मंदिर को होने वाला लाखों रुपए का आमदनी का हिसाब किताब भी नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि धार्मिक न्यास बोर्ड पटना से सूचीबद्ध होने के बावजूद ठाकुरबाड़ी का सही तरीके से देखभाल नहीं किया जा रहा है. यही नहीं ठाकुरबाड़ी में सुबह 8:00 बजे ही ताला लगा दिया जाता है.इस वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत होती है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी और जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर ठाकुरबाड़ी के संपत्ति को उचित हाथों में सौंपने की दिशा में पहल करने की मांग की है. वही, ग्रामीणों के द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपी को रामानुज सिंह और विनोद सिंह ने वेबुनियाद बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें