भूमि सर्वेक्षण कार्यालय अंबा से रहुई में शिफ्ट करने की मांग

प्रखंड में भूमि सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है. भूमि सर्वेक्षण का कार्य कराने के लिए पंचायत सरकार भवन अंबा में कार्यालय बनाया गया है, जहां भूमि सर्वेक्षण का कार्य कराने आए प्रखंड के किसानों को काफी परेशानीयां झेलनी पड़ रही है

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:44 PM

रहुई. प्रखंड में भूमि सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है. भूमि सर्वेक्षण का कार्य कराने के लिए पंचायत सरकार भवन अंबा में कार्यालय बनाया गया है, जहां भूमि सर्वेक्षण का कार्य कराने आए प्रखंड के किसानों को काफी परेशानीयां झेलनी पड़ रही है क्योंकि पंचायत सरकार भवन अंबा के पास कोई भी फोटोकॉपी की दुकान नहीं है. फोटोकॉपी कराने के लिए किसानों को देकपूरा गांव या अंबा गांव जाना पड़ता है जबकि पंचायत सरकार भवन अंबा गांव से 1.5 से 2 किलोमीटर की दूरी पर बना है. किसानों का कहना है कि भूमि सर्वेक्षण का कार्यालय अगर रहुई में बना दिया जाए तो किसानों को काफी सहूलियत मिलेंगी. रहुई नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अनिल पांडेय का कहना है कि किसानाे को सर्वे का फॉर्म भर कर जमा करने के लिए भूमि सर्वेक्षण कार्यालय जाते हैं जिससे लोगों को काफी समय लग जाता है. सबसे बड़ी बात है कि भूमि सर्वेक्षण कार्यालय बीच खंधा में बना है जहां पर कोई भी सवारी गाड़ी नहीं जाती है. लोगों को पैदल जाना पड़ता है. उन्होंने मांग किया कि भूमि सर्वेक्षण कार्यालय अंबा के जगह रहुई में बनना चाहिए क्योंकि रहुई में प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय भी है और लोगों को कार्यलय तक आने के लिए आसानी से गाड़ी भी मिल जाती है. किसान मृत्युंजय कुमार ने कहा की भूमि सर्वेक्षण कार्यालय रहुई आने से लोगों को काफी सहायता मिलेगा. हालांकि बुधवार को रहुई में भूमि सर्वेक्षण में लगाए गए शिविर में जनप्रतिनिधियों के मांग पर एडीएम ने भूमि सर्वेक्षण कार्यालय को रहुई में शिफ्ट करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version