हनी ट्रैप में फंसा कर तीन लाख का आभूषण लूटे, 20 लाख की मांगी रंगदारी, गिरफ्तार

हनी ट्रैप में अश्लील वीडीयो बनाकर एनटीपीसी के ठेकेदार से तीन लाख का आभूषण लुटने के बाद 20 लाख रुपये की रंगदारी मामले में शेखपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:24 PM

शेखपुरा

. हनी ट्रैप में अश्लील वीडीयो बनाकर एनटीपीसी के ठेकेदार से तीन लाख का आभूषण लुटने के बाद 20 लाख रुपये की रंगदारी मामले में शेखपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले किंगपिन मुकेश यादव एवं पटना की महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में गिरफ्तार आरोपित मुकेश यादव टाउन थाना क्षेत्र के मटोखर गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र है, जबकि गिरफ्तार आरोपित महिला पटना जिले के बख्तियारपुर बाजार निवासी बतायी जाती है. घटना में पीड़ित ठेकेदार पटना जिले के बाढ़ थानान्तर्गत गुलाबवाग निवासी राजकिशोर प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र सूरज यादव उर्फ सूर्यदेव ज्योति नगर थाना शेखपुरा में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना दो दिन पहले की बतायी जा रही है. इस घटना में लुटे गये सोने का चेन, दो अंगूठी, दो सोने का ताबीज को शेखपुरा के पथालाफार के एक घर से बरामद किये जाने की खबर है. पुलिस सूत्रों ने बताया की शेखपुरा शहर के मेहुस मोड़ से मेहुस रोड में संचालित प्रोपर्टी डीलर के प्राइवेट ऑफिस में घटना को अंजाम दिया गया है. करीब तीन माह पहले खबर में देखी गयी घटना के आधार पर अपराधियों ने घटना की रूप रेखा को तैयार किया. इस घटना में गिरफ्तार दोनों आरोपितों के साथ तीन अन्य बदमाश शामिल थे. जिसमें नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर का रहने वाला आकाश यादव भी शामिल है. पुलिस पकड़ से बहार आरोपित आकाश गिरफ्तार मुकेश यादव का मित्र और महिला का प्रेमी है. छापेमारी का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, टेक्निकल सेल के प्रभारी अवधेश कुमार तथा एएसआइ बृजमोहन सिंह ने संयुक्त रूप में किया.

फोन से ठेकेदार को प्रेम जाल में फंसाया :

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रची गयी साजिश के तहत आरोपितों ने एनटीपीसी बाढ़ के संवेदक को लाली के माध्यम से फोन पर प्रेम जाल में फसाया. इसके बाद ठेकेदार को शेखपुरा स्थिति मेहुस मोड पर संचालित प्रॉपर्टी डीलर के एक निजी कार्यालय में बुलाया. यहां महिला के साथ एक कमरे में अश्लील अवस्था में वीडियो और फोटो बना लिया. ठेकेदार का अश्लील वीडियो और फोटो बनाने के बाद पहले तो बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पहने हुए करीब तीन लाख के आभूषण को छीन लिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने उक्त ठेकेदार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने एवं उसके परिवार को भेजने की धमकी देकर 20 लख रुपये की रंगदारी भी मांग की. घटना में रुपये इंतजाम करने का वायदा कर ठेकेदार भी अपराधियों को चकमा देकर वहां से निकलने में कामयाब रहा. ठेकेदार ने इस घटनाक्रम से शेखपुरा एसपी को सूचना से एसपी बलीराम चौधरी को अवगत कराया. एसपी ने तत्काल टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को इस पूरे मामले में उद्वेदन की जिम्मेदारी दी. थाना अध्यक्ष और टेक्निकल टीम के संयुक्त अभियान में जहां अपराधियों ने मंसूबे पर पानी फिरते हुए पुलिस ने दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

अन्य घटनाओं को खंगाल रही पुलिस :

एनटीपीसी के ठेकेदार से लूट एवं रंगदारी के षड्यंत्र को उद्वेदन करने के बाद पुलिस का मनोबल परवान पर है. टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस इन अपराधियों के जरिये हनी ट्रैप के अन्य घटना के संभावनाओं को भी तलाश रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस घटना से युवा एवं बुद्धिजीवियों को सबक लेनी चाहिए और हनी ट्रैप जैसे चल रहे अपराधी खेल से खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version