शिक्षा विभाग ने जारी किया सरकारी विद्यालयों के लिए परीक्षा कैलेंडर

शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक में नामांकित एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कैलेण्डर वर्ष 2024 के लिए परीक्षा कैलेण्डर तैयार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:16 PM
an image

बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक में नामांकित एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कैलेण्डर वर्ष 2024 के लिए परीक्षा कैलेण्डर तैयार किया गया है. उक्त परीक्षा कैलेण्डर में राज्य के सरकारी विद्यालयों में पहवी कक्षा से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सितम्बर महीने में मासिक तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार संपन्न करने का निर्देश दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर कहा गया है की सभी सरकारी विद्यालयों में निर्धारित कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षा संबंधी सभी गतिविधियों का आयोजन किया जाए. कैलेंडर के अनुसार पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा – 18 से 24 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. 9वीं कक्षा एवं 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा-23 से 26 सितम्बर तक जबकि अग्रहरि तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा 23 से 30 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी. विभाग के द्वारा उक्त परीक्षाओं के संचालन के संबंध में अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. विभाग द्वारा जारी कैलेंडर में कक्षा एक से 12वीं तक की मासिक, सावधिक, अर्द्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन के लिए भी तिथियां का निर्धारण कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व निर्धारित तिथियां का देवता पूर्वक पालन करने का निर्देश दिया गया है. उक्त परीक्षाओं के पूर्व कक्षावार निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा कर लिया जाना आवश्यक है. यदि पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है तो विशेष कक्षाऐं संचालित कर पाठ्यक्रम पूरा कराने का भी विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है. इसी प्रकार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आगामी पूजा अवकाश (दूर्गा पूजा) के पूर्व कर लेने के लिए कहा गया है. मूल्यांकन के बाद मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाऐं विद्यार्थियों को लौटा दी जानी है ताकि उनके द्वारा प्रश्नों का उत्तर देने में की गई गलतियों का उन्हें संज्ञान हो सके. विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा में उत्तर देते समय की गई त्रुटियों का निराकरण कर उन्हें सही उत्तर समझाया जाय. इसी प्रकार अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रगति तथा गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version