उपनगर आयुक्त के वाहन चालक ने नशे में कई वाहनों को रौंदा, हंगामा
सोहसराय थाना इलाके के आशा नगर कोल्ड स्टोरेज के समीप बुधवार की दोपहर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब बिहारशरीफ नगर निगम के उपनगर आयुक्त के वाहन का चालक नशे की हालत में सड़क किनारे लगे तीन बाइकों को रौंद दिया.
बिहारशरीफ. सोहसराय थाना इलाके के आशा नगर कोल्ड स्टोरेज के समीप बुधवार की दोपहर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब बिहारशरीफ नगर निगम के उपनगर आयुक्त के वाहन का चालक नशे की हालत में सड़क किनारे लगे तीन बाइकों को रौंद दिया. गनीमत यह रहा कि बाइक के पास कोई खड़ा नहीं था, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और दोषी चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करने लगे. प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार व दिलीप कुमार व अन्य ने बताया कि उपनगर आयुक्त का नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो के चालक ने वाहन को पीछे करने के दौरान कई बाइकों में टक्कर मार दी. चालक ने इतना अधिक नशा कर रखा था कि वह सही से न तो कुछ बता रहा था और न ही आंखें खोल रहा था़ भाड़ा पर यह गाड़ी बिहारशरीफ नगर निगम में चलती है. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि उपनगर आयुक्त और वाहन मालिक को घटना की जानकारी दी गई है. वाहन मालिक द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को बनाने का आश्वासन दिया गया है. ब्रेथ एनलाइजर के द्वारा जांच में चालक के द्वारा अलकोहल सेवन की पुष्टि नहीं है, जिसके बाद उसे छोड. दिया गया है़ इधर लोगों को यह बात पच नहीं रही है कि जब चालक ने इतना अधिक नशा कर रखा था तो पुलिस ने उसे कैसे छोड. दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है