बिहार सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित : मंत्री श्रवण कुमार

आरसीसी पुलिया तथा नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:29 PM

बिहारशरीफ.

सदर प्रखंड के डुमरावां पंचायत अंतर्गत शेखोपुर में 19 लाख 58 हज़ार की राशि से लखन महतों के घर से कृष्ण महतो के घर के आगे आरसीसी पुलिया तथा नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार का न्याय के साथ विकास और सुशासन का मॉडल अन्य प्रदेशों के लिए अनुकरणीय मांडल है. आजादी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है. बिहार विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य की भूमिका में हैं. हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है. बिहार के लोगों की खिदमत करने को हमारी सरकार कृत संकल्पित है. गांवों के विकास का जो सपना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, डा राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर आदि ने देखा था, उसे बिहार की धरती पर मूर्त रूप दिया जा रहा है. सात निश्चय योजना के माध्यम से बिहार के हर गांवों को स्मार्ट बनाया जा चुका है. हमारे मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, उससे कहीं ज्यादा करके दिखाते हैं.आज लोग गर्व से अपने आप को बिहारी होने का परिचय देते हैं. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रवक्ता डा धनंजय कुमार देव, जीतन चौहान, प्रदीप मुखिया, सकलदीप प्रसाद, लक्ष्मण कुशवाहा, संजय कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा, जयंत शर्मा, डॉ सुधीर शर्मा, दिनेश साव, इंदु चौहान, बिट्टू कुशवाहा, सुरेंद्र यादव, बासो प्रसाद, टुन्नी कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद, चंद्रमणि कुमार, प्रमोद कुमार, किशोर प्रसाद, मुन्ना पासवान, संजय राम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version