बिना शिक्षा के समाज का विकास असंभव : श्रवण कुमार
शिक्षा अनमोल दौलत है. इसके बगैर समाज को विकसित नहीं किया जा सकता है. अपने बच्चों को शिक्षा दें. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को राजगीर प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, अंडबस के स्वर्ण जयंती समारोह में यह कहा.
राजगीर.
शिक्षा अनमोल दौलत है. इसके बगैर समाज को विकसित नहीं किया जा सकता है. अपने बच्चों को शिक्षा दें. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को राजगीर प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, अंडबस के स्वर्ण जयंती समारोह में यह कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार तेजी से बढ़ रहा है. स्कूलों में जहां पहले काफी कम बच्चे थे. अब बेहतर स्थिति के कारण काफी बच्चे पहुंच रहे हैं. बच्चों को पोशाक, साइकिल सहित अन्य तरह की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों की जानकारी भी देना चाहिए. खेलकूद से तन एवं मन दोनों स्वस्थ होता है. इससे शारीरिक विकास होता है. वहीं नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों को काफी बेहतर बनाया है. गांवों को सड़कों से जोड़ा है. सूबे के गांव स्मार्ट बनाये गये हैं. ग्रामीणों को अब शहरों के जैसी सुविधाएं मिल रही है. इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहिए. ये बच्चे कल के भविष्य हैं. शिक्षा ऐसी चीज है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता है. विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि लड़कियों तो जरूर पढ़ाएं. इससे घर में खुशीहाली आयेगी. लड़कियां शिक्षित होगी तो वे अपने घर को और भी बेहतर तरीके से चला सकेगी. इस अवसर पर स्कूल में आयोजित मशाल प्रतियोगिता दौड़, साइकिल रेस, लांग जम्प, कबड्डी सहित अन्य तरह के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता गहलौत, जदयू नेता मुन्ना कुमार, जयराम सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, कुमार वेदनिधि, अजीत कुमार वर्मा, अनिल कुमार, अफसाना, आफरीन सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है