प्याज की गाछी लेकर लौट रही महिला का पैर फिसला, ट्रैक पर गिरने से गयी जान
क्यूल-गया रेलखंड स्थित एक्सारी हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के देवपुरी गांव निवासी सुधीर महतो की 45 वर्षीय पत्नी पूषा देवी की रूप में की गयी है
शेखपुरा.
क्यूल-गया रेलखंड स्थित एक्सारी हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के देवपुरी गांव निवासी सुधीर महतो की 45 वर्षीय पत्नी पूषा देवी की रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक महिला प्याज की गाछी लेकर एकसारी गांव से शुक्रवार की सुबह की मेमो ट्रेन से शेखपुरा आ रही थी. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गयी. इस दर्दनाक घटना के दौरान उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए. घटना के पश्चात वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद उसकी लाश की पहचानकर परिजनों को दी गयी. लाश को स्थानीय पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, शेखपुरा लाया गया. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक महिला को तीन पुत्री व दो पुत्र बताया जाता है.कादी बीघा गांव के पास बख्तियारपुर राजगीर रेलखंड पर ट्रेन कटकर वृद्ध की हुई मौत : रहुई.
भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के कादी बीघा गांव के पास बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. वृद्ध का शव रेल लाइन के किनारे क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा रहा. जब वहां से गुजर रहे राहगीर की नजर वृद्ध के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना भागन बिगहा पुलिस को दिया गया जहां सूचना की जानकारी मिलते ही भागन बिगहा की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर शव को पहचान करने लगे और इसकी सूचना बिहारशरीफ जीआरपी को दिया. घंटो देर तक लावारिश अवस्था की तरह शव रेल लाइन के किनारे पड़ा रहा. लेकिन कोई शव को हटाने वाला नहीं था. करीब पांच घंटों देर बाद शव की पहचान हुई. मृतक की पहचान रहुई निवासी अजब राम के रूप में की गई है. पांच घंटे देर बाद जीआरपी ने घटना स्थल पर पहुंचे और शव रेलवे ट्रैक के किनारे होने पर जीआरपी ने शव को नहीं ले गए क्योंकि जीआरपी का कहना है कि ये मेरे अंडर में नहीं है शव रेलवे ट्रैक पर नहीं हैं. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों की दी गई जहां घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों रोने बिलखने लगे. भागन बिगहा की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है