14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अभिरक्षा में युवक की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान हुई मौत

अपनी पत्नी की हत्या के मामले में अपने पिता एवं भाई की गिरफ्तारी के बाद हिलसा थाने में सरेंडर करने गये युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गयी.

हिलसा (नालंदा).

अपनी

पत्नी की हत्या के मामले में अपने पिता एवं भाई की गिरफ्तारी के बाद हिलसा थाने में सरेंडर करने गये युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के बढनपुरा गांव निवासी भोला ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र नीरज शर्मा उर्फ तुलसी के खिलाफ हिलसा थाना कांड संख्या 88/24 के तहत पत्नी की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में उसके पिता भोला ठाकुर एवं एक भाई को भी अभियुक्त बनाया गया था. सोमवार को पुलिस ने उसके पिता भोला ठाकुर एवं भाई को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों की गिरफ्तारी के बाद नीरज ने सोमवार की दोपहर में हिलसा थाने में जाकर आत्म समर्पण कर दिया. इसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी. इसी बीच नीरज की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. युवक को अचानक उल्टी करते देख पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे. आनन फानन में पुलिस ने युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति बिगड़ते देख अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया. सोमवार की देर रात्रि में इलाज के दौरान नीरज शर्मा की मौत हो गयी. पुलिस कस्टडी युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद हुई मौत पर कई गम्भीर सवाल उठने लगे हैं. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहर खाने से युवक की मौत हुई है. अब सवाल उठता है कि पुलिस कस्टडी में युवक ने जहर कैसे खायी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारण के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल पायेगा. पत्नी की हत्या के मामले में अपने पिता व भाई की गिरफ्तारी के बाद युवक ने किया था सरेंडर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें