शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का निर्देश
शिक्षा विभाग ने डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे जिले के 10 शिक्षकों को फर्जी घोषित कर दिया है. इसके साथ ही इन शिक्षकों के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है.
शेखपुरा. शिक्षा विभाग ने डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे जिले के 10 शिक्षकों को फर्जी घोषित कर दिया है. इसके साथ ही इन शिक्षकों के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. विभागीय निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन शिक्षकों का नियोजन रद्द करने का आदेश नियोजन इकाइयों को दिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में यह कारवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सक्षमता परीक्षा 2024(प्रथम) के अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के क्रम में वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो बीटीईटी,सीटीईटी,एसटीईटी के रौल नंबर,प्रमाण पत्र के अनुसार डुप्लीकेट चिंहित किये गये हैं. उन शिक्षकों के विरुद्ध विभाग द्वारा कारवाई की जा रही है. शिक्षा विभाग ने जिले के जिन शिक्षकों को फर्जी करार देते हुए नियोजन रद्द करने का निर्देश दिया है.वह शिक्षक विभाग के बुलावे के बाबजूद अपने प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन के लिये कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए. थकहार कर विभाग ने उन्हें फर्जी करार दे दिया है.
बार–बार बुलाबे पर नहीं पहुंचे शिक्षक
शिक्षक अभ्यर्थियों को विभागीय पत्र के द्वारा प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन के लिये 13 से 17 मई 2024 तक बुलाया गया था. इस दौरान राज्य भर से 321 शिक्षक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने जिला के अभ्यर्थियों को विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित कराने हेतु सुचना तामिला कराये जाने का निर्देश दिया गया था.जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के बाबजूद कोई शिक्षक अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के लिये उपस्थित नहीं होने पर उन शिक्षक अभ्यर्थी को फर्जी घोषित करने का निर्णय लिया गया.
जिले के इन शिक्षकों को दिया फर्जी करारशिक्षक का नाम विद्यालय का नाम प्रखंड नियोजन इकाई का नाम
1.अजीत कुमार प्रा.वि.अकरपुर घाटकुसुम्भा डीहकुसुम्भा
2.कमलम कुमारी उ.म.वि.मानपुर शेखपुरा प्रखंड शेखपुरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है