20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स, व्यापार मंडलों को क्रेडिट के अनुसार खरीद करने का निर्देश

डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम ने सभी पैक्सों,व्यापार मंडलों को क्रेडिट के अनुसार धान अधिप्राप्ति करने को भी कहा गया है तथा खरीद में पारदर्शिता बरतें अन्यथा संबंधित पदाधिकारियों,कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई जाएगी.

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम ने सभी पैक्सों,व्यापार मंडलों को क्रेडिट के अनुसार धान अधिप्राप्ति करने को भी कहा गया है तथा खरीद में पारदर्शिता बरतें अन्यथा संबंधित पदाधिकारियों,कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई जाएगी. संबंधित पैक्सों को संबंद्ध मिलों से टैगिंग कार्य किया कर ली गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी हालात में ससमय किसानों का भुगतान हो जाए. साथ ही अधिक से अधिक किसानों से धान खरीदने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष से किसानों के द्वारा विभागीय पोर्टल पर अपने धान बेचने हेतु एडवांस में समय और दिनांक चुना जा सकता है. जिससे की बेवजह उनका समय धान विक्रय में नहीं जाएगा. इसके साथ ही पारदर्शिता को भी बढ़ावा दिया जाएगा. वरीय उपसमाहर्ता,धान अधिप्राप्ति को निर्देश दिया गया है कि वे समय-समय पर विभिन्न पैक्स की स्थलीय निरीक्षण भी करें.इसके साथ ही धान अधिप्राप्ति कार्यों का दैनिक रूप से अनुश्रवण भी करना सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर अपर समहर्ता, उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला अपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उपसमाहत्र्ता-सह-धान अधिप्राप्ति नोडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थें. वर्ष 2024-25 के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया गया है. साधारण धान 2300 रूपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ‘ए’ धान का समर्थन मूल्य 2320 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि धान अधिप्राप्ति हेतु आवेदन करने वाले किसानों की कुल संख्या 7376 है. साथ ही इस वर्ष शेखपुरा जिला को 37420 मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य मिला है. पैक्सों,व्यापार मंडलों के माध्यम से विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसानों से धान खरीद की जा रही है. विभाग द्वारा पैक्सों,व्यापार मंडलों में 20 प्रतिशत क्रेडिट प्राप्त करा दी गई है. जिसको डीएम द्वारा 40 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है,ताकि धान अधिप्राप्ति का कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे. अभी तक इस जिला अंतर्गत कुल 1043 किसानों से धान की खरीद की जा चुकी है. कल चावल का पहला लॉट भी गिरा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें