पांच पंचायत सचिवों का वेतन बंद करने का निर्देश
प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयक के साथ डीडीसी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रहुई प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक की़
रहुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयक के साथ डीडीसी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रहुई प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक की़ पंचायतों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि षष्टम एवं 15 वीं योजना के तहत किये जा रहे कार्यों में पंचायत सचिवों द्वारा रूचि नहीं लिये जाने के कारण योजनाओं में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ हैए जहां डीडीसी द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए रहुई प्रखंड के 5 पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया़ रहुई प्रखंड के सुपासंग, दोसूत, इमामगंज, मई-फरीदा और उत्तरनावां के पंचायत सचिवों का डीडीसी श्रीकांत कुंडलीक खंडेलेकर ने अगले आदेश तक वेतन बंद करने का आदेश दिया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है