10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुसुंभा रेलवे क्रॉसिंग को सुरक्षित रूप से चालू करने पर चर्चा

कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग संघर्ष मोर्चा की बैठक कुसुंभा गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास किया गया. इसकी अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद ने की. इस बैठक में कमलेश मानव, नीलमोहन, संतोष कुमार, ईश्वर दयाल, सरपंच दयानंद साव, राजेश कुमार राय, उमेश शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण भाग लिए.

शेखपुरा. कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग संघर्ष मोर्चा की बैठक कुसुंभा गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास किया गया. इसकी अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद ने की. इस बैठक में कमलेश मानव, नीलमोहन, संतोष कुमार, ईश्वर दयाल, सरपंच दयानंद साव, राजेश कुमार राय, उमेश शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण भाग लिए. बैठक को संबोधित करते हुए कमलेश मानव ने कहा कि दो वर्ष पूर्व कुसुम्भा रेलवे क्रॉसिंग को विभाग द्वारा गड्ढा खोदकर और पीलर गाड़कर बंद कर दिया गया था. संघर्ष मोर्चा और स्थानीय लोगों के प्रयास से दोहरी रेलवे लाइन बिछाने के क्रम में क्रॉसिंग को किसी प्रकार चालू किया गया है. क्रॉसिंग को सुरक्षित बनाने के लिए ओवरब्रिज या मानवसहित क्रॉसिंग की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा द्वारा वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है. उसी मांग को लेकर 26 जून को जोन के डीआरएम से मोर्चा के डेलीगेट को मिलना है. उन्होंने कहा कि क्रॉसिंग के पास फिलहाल रेलवे के द्वारा तीन गार्ड को तैनात किया गया है जो अच्छी बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें