15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयार किया मोबाइल एप

जिला प्रशासन द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिले के मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इलेक्शन साथी एनराइड अप्ललिकेशन का निर्माण किया गया है.

बिहारशरीफ. जिला प्रशासन द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिले के मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इलेक्शन साथी एनराइड अप्ललिकेशन का निर्माण किया गया है. इस इलेक्शन साथी एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप को डाउनलोड करने के बाद मतदाता द्वारा अपने मोबाइल नंबर एवं नाम इंट्री कर पंजीकरण करेंगे. जिसके पश्चात ओटीपी के माध्यम से एप में लॉगिन कर पाएंगे. एप में लॉगिन करने के बाद मतदाताओं को निम्नलिखित ऑप्शन मिलेगा:- मतदान केंद्र

अभ्यर्थियों का विवरण

स्वीप दस्तावेज

– स्वीप से संबंधित कार्यक्रम

– वोटर आइडी

– पोलिंग स्टेटस

– में आई हेल्प यू

– आइ एम फर्स्ट वोटर

– शोसल मीडिया लिंक

– इंर्पोटेंट लिंक

मतदाता के मतदान केंद्र के बटन पर क्लिक करने के बाद जिले में विधानसभवार, प्रखंडवार एवं पंचायत वार मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध है. जहां क्लिक करने पर मतदान केंद्र पर जाने का रास्ता गूगल मैप के माध्यम से दिखाता है. साथ ही मतदान केंद्र के बीएलओ, एआरो एवं आरओ का कॉन्टैक्ट डिटेल भी उपलब्ध कराया गया है. में आई हेल्प यू सेक्शन में जिला पायलट कांटैक्ट नंबर, कौल फ्री, जिला नियंत्रण कक्ष संपर्क संख्या आदि दिया गया है. मतदाता इससे संपर्क कर आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं या निर्वाचन से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

इस एप के माध्यम से जरूरी जानकारी होगी प्राप्त:

– स्वीप डॉक्यूमेंट्स में स्वीप का अग्रिम निर्धारित कार्यक्रम, स्वीप कार्यक्रम का चित्र तथा चलचित्र आदि देख सकते हैं.

– वोटर एवं फर्स्ट टाइम वोटर मतदान के दिन मतदान करने के बाद अपनी सेल्फी व फोटो अपलोड कर सकते हैं.

– फर्स्ट टाइम वोटर को अपना इपिक आइडी भी दर्ज करना होगा.

– जिले के मतदाता लोकसभा चुनाव में खड़े अभ्यर्थियों का विवरण भी देख सकते हैं.

– अभ्यर्थियों द्वारा भी कंडिडेट हैंडबुक, आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य सूचनाएं इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

जिला प्रशासन द्वारा एक चैटबोट का भी निर्माण कराया गया है, जिसका व्हाट्स एप नंबर 7033261112 है. चैटबोट में हाई या हेल्लो लिखकर मैसेज भेजेने पर चैटबोट ऑटो रेस्पांड करेगा एवं तीन ऑप्शन देगा. जिसका सेलेक्शन करने के पश्चात पुनः ऑटो रेस्पॉन्ड मैसेज प्राप्त होगा. जिसमें सर्विस के लिए कोड लिखा रहेगा. उक्त कोड को मैसेज भेजने पर जरुर जानकारी भी प्राप्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें