जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता आज से

जिले में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तीन से सात सितंबर के बीच किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:34 PM

बिहारशरीफ. जिले में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तीन से सात सितंबर के बीच किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के लिए कुल 15 प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का आयोजन बालक तथा बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग तथा तीन अलग- अलग आयु वर्ग अंडर- 14, अंडर- 17 एवं अंडर-19 वर्ग में आयोजित किये जायेंगे. जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने आयु वर्ग के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिले के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. खेल प्रतियोगिताओं में बालक तथा बालिका वर्ग के लिए अंडर- 14, अंडर- 17 तथा अंडर-19 एथलेटिक्स तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन तीन सितंबर को दीपनगर स्टेडियम में किया जाएगा. इसी प्रकार बालक तथा बालिका वर्ग के लिए अंडर- 14, अंडर- 17 तथा अंडर-19 खो- खो एवं वॉलीबॉल तथा बालक वर्ग के लिए कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन छ: सितंबर को दीपनगर स्टेडियम में ही किया जाएगा. इसी प्रकार बालक तथा बालिका वर्ग की अंडर -14, अंडर- 17 तथा अंडर-19 वॉलीबॉल, हैंडबॉल तथा रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन सात सितंबर को दीपनगर स्टेडियम में ही किया जाएगा. उक्त आशा की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने दी. फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोगरा स्कूल के मैदान में:- बालक तथा बालिका वर्ग की अंडर- 14, अंडर- 17 तथा अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तीन सितंबर को सोगरा उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में किया जाएगा. इसी प्रकार बालक वर्ग की अंडर- 14, अंंडर- 17 तथा अंडर-19 वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता भी सोगरा उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में ही पांच सितंबर को आयोजित की जाएगी. बालक तथा बालिका वर्ग की अंडर -14, अंडर- 17 तथा अंदर-19 वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता तीन सितंबर को नालंदा हेल्थ क्लब एतवारी बाजार में आयोजित की जाएगी. योग, कराटे तथा शतरंज प्रतियोगिता किसान कॉलेज में:- स्कूली बच्चों की योग, कराटे, शतरंज, बुसु तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किसान कॉलेज, सोहसराय में आयोजित किया जाएगा. बालक तथा बालिका वर्ग की अंडर -14, अंडर- 17 तथा अंडर-19 योग व कराटे प्रतियोगिता तीन सितंबर को, शतरंज व वुशु प्रतियोगिता चार सितंबर को जबकि ताइक्वांडो प्रतियोगिता पांच सितंबर को आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version