जिलाधिकारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
आगामी छठ पूजा को लेकर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह सक्रिय हो गया हैं. बुधवार को नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभांकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने इसलामपुर नगर के बुढ़ानगर स्थित ऐतिहासिक सूर्यसरोबर सूर्य मंदिर छठ घाट का औचक निरीक्षण किया.
इसलामपुऱ आगामी छठ पूजा को लेकर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह सक्रिय हो गया हैं. बुधवार को नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभांकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने इसलामपुर नगर के बुढ़ानगर स्थित ऐतिहासिक सूर्यसरोबर सूर्य मंदिर छठ घाट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर गहन रूप से पड़ताल कर मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा एक महत्वपूर्ण त्योहार है. काफी शुद्धता के साथ महिला श्रद्धालु 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर धूमधाम से अनुष्ठान करती है. इसलिए श्रद्धालु छठव्रतियों एवं पर्व से सम्बद्ध श्रद्धालु को हर सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है. जिलाधिकारी शशांक शुभांकर ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा के लिए छठ पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारु रूप से संचालन करने के साथ छठ घाटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था स्वच्छता एवं साफ – सफाई रखने , पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था , आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, छठ घाटों पर एस डी आर एफ की तैनाती एवं वाहन पार्किंग समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि छठ घाटों एवं सूर्य मंदिर के प्रवेश द्वार और निकास द्वार पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष गश्ती दल की तैनाती की जाएगी उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार, हिलसा 2 इसलामपुर डीएसपी गोपाल कृष्णा प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी विवेक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला, राजस्व पदाधिकारी अंतरिक्ष दीप, थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, रवींद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है