23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग खिलाड़ी गोल्डी को डीएसपी ने किया सम्मानित

जिले के दिव्यांग बेटी गोल्डी कुमारी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है वह हाल ही में थाईलैंड में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड तथा सिल्वर मेडल जीतकर जिले तथा राज्य का ही नहीं बल्कि पूरे देश का मस्तक गौरव से ऊंचा किया है

बिहारशरीफ. जिले के दिव्यांग बेटी गोल्डी कुमारी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है वह हाल ही में थाईलैंड में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड तथा सिल्वर मेडल जीतकर जिले तथा राज्य का ही नहीं बल्कि पूरे देश का मस्तक गौरव से ऊंचा किया है गोली कुमारी की इस प्रतिभा को पुरस्कृत करने के लिए आगामी 26 दिसंबर को दिल्ली बुलाया गया है जहां उसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. आज सोमवार को गोल्डी के अपने घर हरनाथ लौटने पर उसका ग्रामीणों के द्वारा घर में जोशी से स्वागत किया गया हरनौत के संत पॉल इंग्लिश स्कूल सरथा में सम्मान समारोह आयोजित कर गोल्डी को सम्मानित किया गया. गोल्डी कुमारी इसी स्कूल के वर्ग दसवीं की छात्रा है. मुख्य अतिथि के रूप में सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल, विशिष्ट अतिथि में हरनौत थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी व बेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ साथ प्रिंसिपल बीजू थॉमस एवं डायरेक्टर वीणा बीजू ने छात्रा को बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डीएसपी ने जहां छात्र गोल्डी के दुधारू पान की तारीफ की वही स्कूल के डायरेक्टर तथा प्रिंसिपल ने उसके खेल प्रतिभा की तारीफ की सभी ने सामूहिक रूप से कहा कि दिव्यंगता के बावजूद गोल्डी ने देश को दो मेडल लाकर दिए हैं. इस अवसर पर स्कूल के स्पोर्ट्स शिक्षक दिनेश कुमार ,नेशनल पारा खिलाड़ी सह कोच कुंदन कुमार पांडेय, गोल्डी के पिता रवि कुमार व चाचा की भी तारीफ की गई, जिन्होंने गोल्डी को इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की. इस अवसर पर मानसिक दिव्यांग खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले सार्थक राज को भी मेमेटों व शॉल देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें