डीएम ने अरियरी पीएचसी का किया निरीक्षण

डीएम आरिफ अहसन ने शनिवार की शाम अरियरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 8:53 PM

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन ने शनिवार की शाम अरियरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर एवम सहयोगी स्टाफ की उपस्थिति, दवा की उपलब्धता , एंबुलेंस की स्थिति की जांच की गई. निरीक्षण के समय मात्र 01 डॉ रविन्द्र कुमार ही उपस्थित थे. साथ ही केवल 01 एएनएम एवम 02 ममता दीदी ही उपस्थित थी. डीएम ने डॉक्टर एवम अन्य स्टाफ की रोस्टर पंजी की मांग की गई,जो उपलब्ध नहीं कराया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी का कक्ष बंद पाया गया. इसके साथ ही ऑपरेशन थियेटर, औषधि भंडार भी बंद मिला. महिला वार्ड इत्यादि में पर्दा इत्यादि की व्यवस्था नहीं रहने पर उनके द्वारा नाराजगी जाहिर की गई. बंद बेबीकेयर यूनिट को देखकर उन्होंने उससे अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही छुट्टी पर रहने वाले सभी मेडिकल स्टाफ के आवेदन की भी मांग उन्होंने की. एंबुलेंस गाड़ी की जांच करते हुए ड्राइवर से भी पूछताछ की गई. एंबुलेंस गाड़ी में खराब टायर देखकर उन्होंने स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता की भी जानकारी उनके द्वारा लेते हुए आमजन से भी अस्पताल के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली गई.इसकी जानकारी जिला सुचना जन सम्पर्क पदाधिकारी ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version