डीएम ने मुहाने नदी परियोजना का किया निरीक्षण

जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को उदेरा स्थान मुहाने नदी एवं मुहाने नहर परियोजना का स्थल निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:13 PM

बिहारशरीफ. जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को उदेरा स्थान मुहाने नदी एवं मुहाने नहर परियोजना का स्थल निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मुहाने नदी एवं जलवार नदी में पटवन के लिए पानी को कैसे पहुंचाया जाए. जिलाधिकारी ने मैप के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुहाने नदी में जलश्राव प्रवाहित करने से जिले के हजारों हेक्टेयर जमीन की सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने डीएम को बताया कि मुहाने नदी के 12.40 किमी० से 32.65 किमी० एवं इसके नीचे मुहाने नदी अपने मूल स्वरूप में अवस्थित है. मुहाने नदी के 0.00 किमी० से 12.40 तक तल की उड़ाही. बांध का निर्माण, संरचना निर्माण एवं फल्गु नदी से जलश्राव प्रवाहित नहीं होने के कारण जिले के हजारों हेक्टेयर जमीन की सिंचाई सूविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. फल्गु नदी पर निर्मित उदेरास्थान बराज, मंडई सिंचाई योजना एवं लोकाईन सिंचाई योजना को आवश्यक जलश्राव के अतिरिक्त जलश्राव मुहाने नदी में प्रवाहित करने से जिला के इस्लामपुर, एकंगरसराय, परवलपुर, थरथरी, एवं चंडी प्रखंड के कुल 4800 हेक्टेयर खेतों का सिंचाई होगा. मुहाने नदी में जलश्राव प्रवाहित करने से फल्गु जलवार लिंक योजना एवं चंडी प्रखंड में निर्मित मुहाने चिरैया नदी लिंक योजना को भी पर्याप्त जलश्राव उपलब्ध होगा. इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, ग्रामीण विकास के जनप्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा,भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सहित जनप्रतिनिधि गण एवं स्थानीय ग्रामीण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version