डीएम ने गगौर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
डीएम आरिफ अहसन ने घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर पंचायत में विभिन्न स्थानीय योजना के क्रियान्वन की स्थलीय निरीक्षण किया गया.
शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन ने घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर पंचायत में विभिन्न स्थानीय योजना के क्रियान्वन की स्थलीय निरीक्षण किया गया.गगौर पंचायत के तालाब एवं आंगनबाडी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र इत्यादि का एक साथ ही निरीक्षण किया गया. गगौर पंचायत में चल रहे कस्तुरबां गांधी बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही गगौर पंचायत में निर्माणाधीन खेल मैदान का जायजा लिया गया. जिसके तहत वहां बन रहे बास्केटबाल एवं बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग एवं हाईजंप ट्रैक के कार्यों को देखा एवं आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मैदान को आकर्षक एवं दर्शकों के बैठने के लिए सुलभ बनाये जाने का नर्देश दिया. उन्होने इसके साथ उनके द्वारा गगौर में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को देखा गया तथा मिशन मोड में कार्य लंबित कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है