दक्षिण भारत की तंजौर कलाकृतियों को देखने गुन्हेशा गांव पहुंचे डीएम
जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत गुन्हेशा गांव की रहने वाली कृष्णा देवी जो तंजौर कलाकृतियों का निर्माण कर समाज में अपनी एक अच्छी पहचान बना चुकी हैं.
शेखपुरा. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत गुन्हेशा गांव की रहने वाली कृष्णा देवी जो तंजौर कलाकृतियों का निर्माण कर समाज में अपनी एक अच्छी पहचान बना चुकी हैं. जिनकी प्रतिभा को देखने के लिये डीएम आरिफ अहसन उनके घर पहुंचे.तुलसी जीविका स्वयं सहायता समूह से जुडी कृष्णा देवी वर्ष 2022 से जीविका की मदद से राज्य एवं राज्य के बाहर अनेक प्रकार के सरस एवं आजीविका मेले में भाग ले रही हैं.पटना स्थित गांधी मैदान एवं ज्ञान भवन में आयोजित सरस मेला से इन्होंने शुरुआत की फिर रांची, नोएडा, भुवनेश्वर, गुरुग्राम इत्यादि बड़े-बड़े स्थानों पर जीविका की ओर से इन्हें अपनी कलाकृति को प्रदर्शित करने का अवसर मिला.इनकी प्रतिभा को देखने पहुंचे डीएम ने कृष्णा दीदी द्वारा तैयार किये कलाकृतियों को देख काफी सराहना की. पेंटिंग तैयार करने हेतु पर्याप्त स्थान की कमी को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित पदाधिकारी को इन्हें उचित स्थान उपलब्ध कराने को निर्देशित किया. पंचायत में जीविका भवन का निर्माण कर जीविका दीदियों को सुपुर्द करवाएं जहां समूह और ग्राम संगठनों की बैठक के साथ-साथ इस प्रकार की जीविकोपार्जन गतिविधियाँ की जा सके.इस अवसर पर कृष्णा दीदी ने डीएम साहब को सम्मानित करते हुए अपने हाथों से बनायीं गयी एक कलाकृति भेंट की और धन्यवाद किया. कृष्णा दीदी द्वारा इस कला निर्माण में रूचि रखने वाली गांव की महिलाओं और छोटी-छोटी प्रतिभाशाली बच्चियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो काफी प्रेरणादायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है