शेखपुरा नगर परिषद में पेयजल संकट गहराया

लगातार पड़ रही गर्मी से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करने को विवश होना पड़ रहा है. पेयजल संकट की समस्या से जूझ रहे विभिन्न क्षेत्रों के लोग आए दिन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को भी विवश नजर आ रहे हैं .

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:06 PM

शेखपुरा. लगातार पड़ रही गर्मी से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करने को विवश होना पड़ रहा है. पेयजल संकट की समस्या से जूझ रहे विभिन्न क्षेत्रों के लोग आए दिन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को भी विवश नजर आ रहे हैं .भूगर्भ जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमराने लगी है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बारिश नहीं होने से एक तरफ जहां किसान बोरिंग चला कर अपने खेतों में लगे धान के बिचड़े एवम फसल को बचाने के लिए लगातार पटवन कर रहे हैं. ऐसे में भूगर्भ जल स्तर और नीचे जा रहा है.ऐसे में नजर दौड़ाई जाए तो शहरी क्षेत्र के खांड पर ,भिट्टापर,स्टेशन रोड,बाबूराम तालाब,हसनगंज कटरा चौक, महादेव नगर,तरछा, कमिश्नरी, गिरिहिंडा सहित कई क्षेत्रों के विभिन्न टोला में पेयजल संकट गहराने लगा है और लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार मच गया है. सरकारी पेयजल व्यवस्था चरमराने के कारण कई क्षेत्रों की बड़ी आबादी को दूसरे लोगों के निजी पेयजल व्यवस्था पर आश्रित होने को विवश होना पड़ रहा है. पेयजल समस्या से निजात दिलाए जाने को लेकर बेहतर पहलकदमी किए जाने की मांग तेज होने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version