Biharsharif News : असामाजिक तत्वों ने नल जल का पाइप तोड़ा, पेयजल आपूर्ति बाधित

Biharsharif News : स्थानीय प्रखंड के बरहोग गांव के लोग पेयजल की किल्लत से परेशान हैं. नल जल का पाइप तोड़ दिये जाने से करीब एक हजार कि आबादी पेयजल कि किल्लत से काफी परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 3:50 AM

Biharsharif News : स्थानीय प्रखंड के बरहोग गांव के लोग पेयजल की किल्लत से परेशान हैं. नल जल का पाइप तोड़ दिये जाने से करीब एक हजार कि आबादी पेयजल कि किल्लत से काफी परेशान हैं. लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने नल जल का पाइप टूटने कि जानकारी अधिकारियों को दिया है. बावजूद पेयजल कि समस्या का समाधान नहीं हो सका है.

ग्रामीण संजय राम, श्याम राम, गिरजा देवी, शैलेश प्रसाद, पप्पू राउत, रीता देवी, मंजू देवी, रिंकू देवी, उषा देवी, विमली देवी, सुधीर प्रसाद व अन्य ने बताया कि बरहोग के वार्ड संख्या 13 में असामाजिक तत्वों ने हर घर नल जल मोटर का पाइप तोड़ देने से लोगों के घरों तक नल का जल नही पहुंच रहा है. पेयजल कि किल्लत से लोग परेशान हैं.

वही अधिकारी सबकुछ जानकर भी अनजान बने हैं. गर्मी के इस मौसम में महिलाओं को पानी के लिए इधर -उधर दौड़ लगानी पड़ रही है. महिलाएं सुबह होते ही घर बर्तन लेकर पानी कि जुगाड़ करने निकल जाती है. करीब 125 घरों के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

वार्ड सदस्य अरविंद प्रसाद, आशुतोष कुमार, बालमुकुंद पाण्डेय व शोभा देवी ने कहा कि नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त होने कि शिकायत पीएचइडी जेइ को किया गया है. लेकिन आजतक समस्या का समाधान नहीं हो सका है. डीएम को पेयजल समस्या कि निदान के लिए लिखा जायेगा.

Biharsharif News :क्या कहते हैं अधिकारी

बरहोग गांव में नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त होने कि जानकारी मिली है. संवेदक को कहा गया है. जल्द ही क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा.

गणिता कुमारी, जूनियर इंजीनियर, पीएचइडी, बिंद

Biharsharif News in Hindi : click here

Next Article

Exit mobile version