Loading election data...

स्काॅर्पियो ने मारी टक्कर, बाइक चालक की घटनास्थल पर मौत

सोमवार की देर शाम सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर कखडा मोड़ के समीप कखडा मंडाछ की ओर जा रही बाइक में पीछे से तेज गति से जा रही स्काॅर्पियो टक्कर मारते हुए फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:24 PM

नूरसराय.

सोमवार की देर शाम सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर कखडा मोड़ के समीप कखडा मंडाछ की ओर जा रही बाइक में पीछे से तेज गति से जा रही स्काॅर्पियो टक्कर मारते हुए फरार हो गया. टक्कर होने से बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक बाइक चालक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कुंदी गांव निवासी स्व शिवेंद्र प्रसाद सिंह के पांच वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार सिंह के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही सोहसराय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजन की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया. मृतक की पत्नी सत्यभामा देवी व भाभी ज्योति सिंह को रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा भाई था. मृतक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव थे. रोज की तरह मृतक काम कर बिहारशरीफ से अपने घर बाइक से जाने के क्रम में कखडा मोड़ के समीप यह घटना घटी. ग्रामीणों ने बताया कि करीब सात आठ माह पूर्व मृतक युवक के पिता का भी निधन हो गया था. भगवान की अजीबो गरीब लीला एक बार फिर से प्रशांत की मौत से परिजनों को दुखों के समुंदर में धकेल दिया है. वहीं मृतक के बड़े भाई जितेंद्र कुमार सिंह के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा. ग्रामीण, परिजन व मित्र साथी लगातार जितेंद्र को ढांढस बांधने में लगे थे. मृतक के दो पुत्र निशांत, सुशांत व भतीजा आदित्य आनंद का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया है. थानाध्यक्ष राजमणि कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के बड़े भाई के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version