ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, खेत की जुताई कर लौट रहा था चालक
स्थानीय थाना क्षेत्र के अदलचक गांव के अहरा खंधा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. हादसा का कारण सड़क किनारे झाड़ी से ढंक गड्ढा दिखायी नहीं देने के कारण यह घटना घटी.
थरथरी.
स्थानीय थाना क्षेत्र के अदलचक गांव के अहरा खंधा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. हादसा का कारण सड़क किनारे झाड़ी से ढंक गड्ढा दिखायी नहीं देने के कारण यह घटना घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गवसपुर निवासी 35 वर्षीय कमलेश पासवान अस्ता गांव की ओर से खेत की जुताई कर ट्रैक्टर लेकर अदलचक अपने मालिक विख्खी यादव के यहां जा रहा था. जैसे ही अस्ता से अदलचक अहरा खंधा के निकट पहुंचा कि किसी वाहन से पास लेने के दौरान सड़क किनारे झाड़ीनुमा गड्ढा दिखाई नहीं देने के कारण 15 फुट गड्ढा में ट्रैक्टर समेत जा गिरा. जिससे चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि उसी ट्रैक्टर पर बैठे 35 वर्षीय अदलचक निवासी मुन्ना पासवान कूद कर अपनी जान बचायी. जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. इधर, थरथरी पुलिस जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया और उसे पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.तीन अभियुक्तों को रहुई पुलिस ने किया गिरफ्तार : रहुई.
रहुई थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से विभिन्न मामलों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि छह लीटर शराब के साथ कारोबारी संजय चौधरी उर्फ अनिल चौधरी को कथौली गांव से गिरफ्तार किया है. वहीं हवनपुरा गांव से मारपीट के मामले में फरार चल रहे वारंटी पिंकू सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं शराब के नशे में धुत्त सत्येंद्र पासवान को मोहिद्दीनपुप गांव से गिरफ्तार किया गया.सीपीआइ नेता का निधन : शेखपुरा.
सीपीआइ नेता एवं सदर अंचल के बरैयाबीघा गांव निवासी 82 वर्षीय, अमरनाथ प्रसाद का अपने पैतृक आवास पर शनिवार की अहले सुबह निधन हो गया. उनके निधन पर सीपीआइ के जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय ने गहरी शोक संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सीपीआई नेता अमरनाथ प्रसाद के निधन से सामाजिक आंदोलन में काफी क्षति पहुंची है. वे 1974 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के झंडा थामते हुए किसानों के हितों के रक्षा एवं भूमि आंदोलन में काफी मजबूत भूमिका निभाए थे. उन्होंने बताया कि अमरनाथ प्रसाद के निधन की खबर मिलते ही सीपीआइ के अंचल सचिव कामरेड चंद्रभूषण प्रसाद, जिला नेता निधीश कुमार गोलू, सिंघेश्वर मांझी समेत कई नेता उनके पैतृक आवास पहुंचकर आखिरी विदाई एवं श्रद्धांजलि दिये. सीपीआइ उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है