राजगीर. लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में रोड शो करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की शाम चार बजे राजगीर पहुंचे. भीषण गर्मी के बावजूद यहां जगह जगह उनके स्वागत में नर नारी, बाल वृद्ध सड़क किनारे कतार वद्ध घंटों खड़े रहे. मुख्य बाजार में संगत कुआं के पास मुख्यमंत्री के रथ को मोड़ने में चालक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 10 मिनट बाद इस मोड़ से गाड़ी आगे बढ़ी. इस दौरान शहर में सीएम काफिले की वाहन मेन बाजार से पटेल चौक तक जहां तहां खड़ी रही. जाम की स्थिति बन गयी. राजगीर आगमन पर सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय के समीप साइड पर वार्ड के द्वारा उनका झंडा बैनर और फूल माला से भव्य स्वागत किया गया. नगर परिषद की मुख्य पार्षद जीरो देवी और जदयू जिला उपाध्याय सुवेंद्र राजवंशी के मार्ग दर्शन में सैकड़ों महादलित परिवार के सदस्यों ने सीएम का स्वागत किया. इसी तरह पटेल चौक पर जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश नेत्री अनिता गहलौत, मीरा कुमारी, द्वारिका प्रसाद एवं अन्य के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री के रथ पर माला और पुष्प वर्षा की गयी. यहां सीएम को तिलक लगाने की व्यवस्था थी. लेकिन वह काम नहीं हो सका. कृष्णा चन्द्रवंशी के नेतृत्व में डोली यूनियन द्वारा पिला झंडा दिखाकर सीएम का स्वागत किया गया. वार्ड पार्षद डॉ अनिल के नेतृत्व में बड़ी संगत कुआं के पास सैकड़ों नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया. इसी प्रकार जेपी चौक पर भाजपा नेता डॉ प्रवीण कुमार, अनिता कुमारी गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता और अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी झंडा और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जदयू चुनाव कार्यालय के समीप प्रांतीय नेता उपेन्द्र कुमार विभूति, सुरेन्द्र प्रसाद, मुन्ना कुमार, रामकृष्ण प्रसाद , सिंह, रामशरण प्रसाद एवं अन्य के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. सीएम को एक झलक देखने के लिए लोग उतावले दिख रहे थे. सीएम के रोड शो को लेकर हटाये गये फुटपाथी सीएम के रोड शो को लेकर बिहारशरीफ रोड, पटेल चौक, छबिलापुर मोड़, धर्मशाला रोड, मेन बाजार, गिरियक रोड चौराहे के इर्द- गिर्द के फुटपाथ दुकानदारों को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था. इस कारण सोमवार को राजगीर की सभी सड़कें साफ सुथरी ,चौड़ी व आकर्षक दिख रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है