शहर में बूंदाबांदी से गलियों से लेकर सड़क हुई किचकिच

शहर में बूंदाबांदी से गलियों से लेकर सड़क तक किचकिच हो गये हैं. दो दिन से रह-रह कर बूंदाबांदी हो ही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:56 PM

बिहारशरीफ. शहर में बूंदाबांदी से गलियों से लेकर सड़क तक किचकिच हो गये हैं. दो दिन से रह-रह कर बूंदाबांदी हो ही है. शुक्रवार की सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है. इससे सड़क से लेकर गलियों में फिसलन हो गयी है. अधिकांश गलियों में मिट्टी है. कुछ क्षेत्रों में नाला व सीवरेज का निर्माण चल रहा है, जिसके किनारे मिट्टी व कीचड़ है. इसके अतिरिक्त बहुत से मोहल्ले में एलपीजी गैस पाइप बिछाने का काम चल रहा है, जिसके कारण भी गलियों में जहां-तहां खुदाई की गई है. ऐसे स्थिति में बूंदाबांदी बारिश से शहर में लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. बारिश के कारण स्मार्ट सिटी परियोजना से निर्माणाधीन नाला, सीवरेज व पुल का कार्य की रफ्तार भी प्रभावित हुआ है. अधूरा नाला, सीवरेज, ओवरव्रिज के निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों में बड़े वाहन से अक्सर सड़क जाम होते देखे जा रहे हैं. जिला परिषद मार्केट से लेकर गगनदीवान वाले मार्ग में ओवरब्रिज बन रहे हैं, जहां बड़े वाहनों से अक्सर शाम और सुबह जाम लग रहे हैं. रामचंद्रपुर के नालंदा कॉलोनी में अधूरा नाला निर्माण के कारण कई मोहल्लेवासियों के आवागमन प्रभावित है. खलिहानीपर से शिवपुरी होते विद्या भारती पब्लिक स्कूल के आगे नालंदा कॉलोनी मार्ग में एलपीजी गैस पाइन बिछाने के अधुरा कार्य के कारण जहां-तहां गलियां में गड्ढे है, जिससे आने-जाने वाले को परेशानी होती है. नाला रोड से गायत्री मंदिर होते हुए वी-टू से जीवन ज्योति हॉस्पिटल, होते पालिका बाजार, कृषि विभाग कार्यालय मार्ग में सीवरेज निर्माण से आवागमन प्रभावित है. निर्माणाधीन सीवरेज पर कहीं आधा फुट तो कहीं तीन से चार इंच कीचड़मय पानी जमा हो रहा है. इसी प्रकार अस्पताल चौक से बड़ी पहाड़ी मार्ग में स्मार्ट सिटी परियोजना से ही पुराने पुल को ध्वस्त कर नया बनाये जा रहे हैं, जिससे इस रुटि में आवागमन प्रभावित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version